Arwal Crime News: बिहार के अरवल जिले में महेंद्र सिंह धोनी की पिटाई का मामला सामने आया है. हम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात नहीं कर रहे हैं. अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के बबन बिगहा गांव के निवासी महेंद्र सिंह धोनी की बात कर रहे हैं. पूरा मामला शादी टूटने को लेकर हुआ. जानकारी के मुताबिक, अमीर बिगहा गांव के रहने वाले दीपक की शादी परासी थाना क्षेत्र के बबन बिगहा गांव की एक लड़की से तय हुई थी. बीती 22 मार्च को लड़के ने शादी तोड़ दी और उसके परिजनों ने फोन पर लड़की के पिता को इसकी जानकारी दी. कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके गांव के ही राजा वर्मा नाम के एक लड़के ने लड़की (होने वाली दुल्हन) पर कुछ आरोप लगाए हैं.
इसके बाद राजा वर्मा का चचेरा भाई महेंद्र सिंह धोनी को कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया और गांव के बाहर ले जाकर एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. देर रात तक जब महेंद्र सिंह धोनी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन में युवक को बेहोशी की हालत में पेड़ से बंधा पाया गया. पीड़ित परिजनों ने लड़की के परिवार पर ही पिटाई करने के आरोप लगाए हैं. उधर महेंद्र सिंह धोनी के परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर कुछ पुलिसवालों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं को भी पीटा गया है.
ये भी पढ़ें- BJP नेता अनिल टाइगर के हत्यारे को ग्रामीणों ने धर दबोचा, पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली
अब इस घटना को लेकर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले मुजफ्फरपुर जिले से भी ऐसा मामला सामने आया था. यहां दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया था. आरोप था कि दोनों युवकों को एक दुकान से चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें बांधकर पीटा था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!