Arwal Senari Massacre Case: 8 मार्च 1999 बिहार के लिए एक काला अध्याय है. इस दिन अरवल जिले के सेनारी गांव को घेरकर सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. जब भी 18 मार्च आता है लोगों के जेहन में वो काला दिन सिरहन पैदा करने लगाता है. इस भयानक घटना की याद आने के बाद गांव लोग आज भी सन्न हो जाते हैं. मानों जैसे आजकर की वारदात हो, क्योंकि ये नरसंहार ही इतना भयनाक था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम सेनारी नरसंहार की बात आज क्यों कर रहे हैं? तो ध्यान दीजिए 18 मार्च की तारीख थी. इस घटना के पूरे 26 साल हो गए. सेनारी नरसंहार की बरसी मनाई गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर सेनारी नरसंहार ट्रेंड करने लगा.
बिपिन सिंह भूमिहार ब्राह्मण नाम सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि सेनारी कांड में निर्मम रूप से मारे गए सभी 34 निर्दोष किसानों को विनम्र श्रद्धांजलि. समाज पुण्य तिथि के साथ साथ अपनी भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रेरणा ले. साथ ही अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि आज से ठीक 26 वर्ष पूर्व 18 मार्च की रात को सेनारी गांव, जहानाबाद, बिहार में MCC के नक्सलियों की तरफ से 34 निहत्थे अपने भूमिहार समाज के किसानों को उनके घर से निकालकर गांव के मंदिर के सामने लाया गया और निर्मम हत्या कर दी गयी थी. वीरगति को प्राप्त उन सभी आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि.
क्या था पूरा मामला जानिए
दरअसल, 18 मार्च, 1999 दिन गुरुवार था. गुरुवार की रात सेनारी गांव में करीब 500 से अधिक लोग घुस आए थे. इन लोगों गांव को चारों तरफ से घेर लिया था. गांव को घेरने के बाद इन लोगों ने हैवानियत और दरिंदगी दरिंदगी का खेल खेला था. सेनारी गांव के घरों से खींच-खींचकर पुरुषों को बाहर निकाला गया था. इसके बाद इनमें से 40 लोगों को चुना गया था, जिन्हें खींचकर गांव से बाहर ले जाया गया था. फिर बारी-बारी सबका गला काट दिया गया था. इतने से दरिंदों का मन नहीं भरा तो उनके पेट चीर दिए थे. नतीजा ये हुआ था कि इनमें से 34 लोग मौके पर ही दम तोड़ दिए थे. जबकि, पेट फटा और सिर काटे कुछ लोग वहां पड़े तड़प रहे थे.
यह भी पढ़ें:Motihari News: 19 ATM कार्ड...2 चाकू, हुई मिस्टेक और चढ़ गया पुलिस के हत्थे
बताया जाता है कि इन नरसंहार को अंजाम देने वालों में इतनी नफरत और गुस्सा भरा था कि वह एक-एक कर सबको मारते गए और ना कुछ सुना...ना कुछ कहा. बस गला काटते और पेट चीरते गए. मारने वाले आरोपी एमसीसी के थे और सेनारी गांव भूमिहारों का था.
यह भी पढ़ें:सास-बहू की इस खतरनाक जोड़ी से सावधान!निगाह हटी..साढ़े 13 लाख की ज्वेलरी दुकान से साफ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!