trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02548840
Home >>BH Aurangabad

डॉक्टर बना हैवान! 2 मरीजों को अस्पताल के बाहर फेंका, मौत के बाद ऐसे खुला मामला

Bihar News: औरंगाबाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और हेल्थ मैनेजर का अमानवीय कृत्य सामने आया है. जहां दो मरीजों को मरने के लिए अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया.

Advertisement
औरंगाबाद सदर अस्पताल
औरंगाबाद सदर अस्पताल
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 08, 2024, 07:50 AM IST
Share

औरंगाबाद: औरंगाबाद के सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और हेल्थ मैनेजर समेत कुल 7 लोगों पर बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी उस अमानवीय घटना के बाद दर्ज हुई है जिसमें सदर अस्पताल के वार्ड में भर्ती 2 बीमार मरीजों को शहर से बाहर फेंक दिया गया था. जिसके बाद इलाज के अभाव में दोनों की मौत हो गई थी. दरअसल 12 नवंबर 2024 को सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में इलाजरत दो मरीजों को अस्पताल के डीएस द्वारा अपने एम्बुलेंस कर्मियों को यह आदेश दिया गया था कि शहर के बाहर किसी सुनसान जगह पर इन्हें पहुंचा दो और वापस लौट आओ.

कर्मियों ने ठीक वैसा ही किया और दोनों जिंदा मरीजों को झाड़ियों में फेंक दिया और उन्हें मरने के लिए छोड़कर वहां से भाग गए. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब दो अज्ञात शव मिलने की सूचना पर बारुण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि दोनों मृतक सदर अस्पताल लिखे हुए चादर में लिपटे हुए है. तब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी और सदर अस्पताल पहुंचकर इस मामले में वहां के वरीय अधिकारियों से पूछताछ शुरू की.

दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया तब परत दर परत पूरा मामला खुलता गया. सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जाने के बाद उन एम्बुलेंस कर्मियों और स्ट्रेचर मैन से भी पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान पता टला कि बारुण थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पोखराहीं गांव और टेंगरा नहर के पास सुनसान इलाके में छोड़कर भाग गए थे. इधर पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान इसमें शामिल सभी कर्मियों ने भी इस अमानवीय घटना को कबूल करते हुए कहा कि ऐसा करने के लिये उन्हें उपाधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया था.

ये भी पढ़ें- Bihar Today Weather Update: सावधान! बिहार में बढ़ने वाली है ठंड, आज इन जिलों में होगी बारिश

मामले को तूल पकड़ता जिलाधिकारी ने 3 सदस्यीय जांच टीम बनाकर पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया. आदेश के बाद डीडीसी , एसीएमओ तथा जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा जब पूरे मामले की बारीकी से जांच की गयी तब यह मामला और भी साफ हो गया. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम तथा राज्य स्वास्थ्य समिति को सौंप दी. इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर बारुण थाने में 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस प्राथमिकी में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत राजन , सुपरवाइजर शैलेश कुमार मिश्रा , एम्बुलेंस के एमईटी हरेंद्र , एम्बुलेंस ड्राइवर शिवशंकर , दोनों स्ट्रेचरमैन सुरंजन तथा धर्मपाल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी है.

इनपुट- मनीष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}