trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02459808
Home >>BH Aurangabad

औरंगाबाद की अमृता को मिल गया संदीप, चोरी-चोरी करते थे प्यार

Aurangabad News: औरंगाबाद में अमृता के प्यार की जीत हो गईं. अमृता को उसका संदीप मिल गया, जिससे वह बेपनाह प्यार करती हैं. अमृता और संदीप की शादी सूर्य मंदिर में दोनों की विधि-विधान से करा दी गई.

Advertisement
अमृता और संदीप की शादी औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में हुई
अमृता और संदीप की शादी औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में हुई
Shailendra |Updated: Oct 05, 2024, 08:56 AM IST
Share

Aurangabad: इश्क किया है...इश्क करेंगे...तेरे बिन ना जी सकेंगे और ना ही मर सकेंगे...दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खाई. बीच रास्ते में प्रीतम साथ मत छोड़ना, क्योंकि ये समाज हमें और जमाना हमें जीने नहीं देगा. ये बातें एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच अक्सर कही जाती है. जब दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ते हैं और चोरी-चोरी छुपके-छुपके मिलते हैं. प्रेमी जोड़े का प्यार पकड़े जाने के बाद भी वह दुनिया से लड़ने को तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला औरंगाबाद में सामने आया है. जहां अमृता और संदीप की सूर्य मंदिर में शादी हुई. आइए पूरा मामला जानते हैं.

दरअसल, औरंगाबाद के फेसर थाना के परसी गांव की अमृता के प्यार की आखिरकार जीत हो गईं. उसे उसका संदीप मिल गया, जिससे वह बेपनाह प्यार करती हैं. फेसर थाना की पुलिस ने उन दोनों के परिवार वालों की रजामंदी के साथ सूर्य मंदिर में दोनों की विधि-विधान से शादी करा दी. 

बताया जा रहा है कि बारुण के विष्णु बिगहा गांव के संदीप का अमृता के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मगर, दोनों के प्यार की राह में उनका परिवार बाधक बन रहा था, जो उनके इस रिश्ते को मंजूर नहीं कर रहा था. लेकिन इनके चोरी छिपे मिलने का सिलसिला जारी रहा. 

यह भी पढें:सीएम नीतीश कुमार को मिलेगा भारत रत्न? पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर

4 अक्टूबर, 2024 दिन शुक्रवार को भी दोनों की मुलाकात हुई, जिसे लड़की के परिवार वालों ने देख लिया. फिर दोनों को लेकर पुलिस थाने चले गए. पुलिस ने मध्यस्थ को भूमिका निभाते हुए लड़के के परिवार वालों को थाने बुलाया और फिर समझा बुझाकर उन्हें इस शादी के लिए राजी कर लिया. इसके समाज के प्रतिष्ठित लोगों के समक्ष सूर्य मंदिर में उनकी शादी करा दी. इस तरह से अमृता को संदीप मिल गया. 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

यह भी पढें:Patna News: श्मशान की जमीन पर बना मंदिर, हर मन्नत होती पूरी, जानें रोचक तथ्य

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}