trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02624546
Home >>BH Aurangabad

Aurangabad Accident: 2 बाइकों की सीधी भिड़ंत, ट्रिपल लोडिंग ने ले ली 3 जान, 1 की हालत गंभीर

Aurangabad Accident: औरंगाबाद में 2 बाइकों के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 3 की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है. 

Advertisement
2 बाइकों की सीधी भिड़ंत, ट्रिपल लोडिंग ने ले ली 3 जान, 1 की हालत गंभीर
2 बाइकों की सीधी भिड़ंत, ट्रिपल लोडिंग ने ले ली 3 जान, 1 की हालत गंभीर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 31, 2025, 06:33 AM IST
Share

Aurangabad Accident News: बिहार के औरंगाबाद जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बाइक की जोरदार टक्कर में 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हैं, जबकि घटना में 1 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. यह घटना बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ के पास की है. हादसा उस वक्त हुआ जब 1 बाइक पर सवार होकर 3 युवक रफीगंज से गोह जा रहे थे, तभी प्रतापपुर मोड़ के पास सामने से तेज गति से आ रहे दूसरे बाइक सवार से इसकी सीधी भिड़ंत हो गई और यह हादसा हो गया. 

ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी की तैयारी तेज, मां सरस्वती की मूर्ती को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

हादसे से परिजनों में कोहराम 
मृतकों की पहचान औरंगाबाद जिले के बक्सर गांव निवासी 18 वर्षीय आदित्य, सिमरहुआ गांव के 30 वर्षीय जगन और पांति गांव के 31 वर्षीय संजय के रूप में हुई हैं. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें: प्लेन एक्सीडेंट के बारे में ब्लैक बॉक्स से पता चलता, तो ट्रेन की जानकारी कैसे मिलती?

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस 
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है, फिलहाल इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक पवन को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है. 

इनपुट - मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}