बिहार के औरंगाबाद ज़िले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. महज 45 दिन पहले शादी के बंधन में बंधी पत्नी गूंजा सिंह ने अपने ही पति प्रियांशु उर्फ छोटू की हत्या करवा दी. 24 जून की रात प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था. अब इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने खुलासा किया कि पत्नी ही इस वारदात की मास्टरमाइंड थी.
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि गूंजा सिंह का अपने ही सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अवैध संबंध था. शादी के बाद गूंजा के पति प्रियांशु को दोनों के बीच की नजदीकियों की भनक लग गई थी, जिसके बाद वह रिश्ते में रुकावट बनने लगा. इसी वजह से दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा.
गूंजा और उसके प्रेमी जीवन सिंह ने मिलकर भाड़े के शूटरों को सुपारी दी. 24 जून की रात जब प्रियांशु अपने गांव लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए शूटरों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी. यह हत्या सुनियोजित ढंग से अंजाम दी गई थी.
घटना के बाद औरंगाबाद एसपी अम्बरीष राहुल ने विशेष टीम (SIT) का गठन किया. पुलिस टीम ने सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचना के आधार पर मामले की गहराई से जांच की. जांच में गूंजा सिंह और उसके दो साथी जयशंकर और मुकेश शर्मा की संलिप्तता उजागर हुई. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ के दौरान गूंजा सिंह ने इस साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि उसने ही जीवन सिंह के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई थी. पुलिस अब अन्य शामिल शूटरों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें- आज पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को घर में रहने की सलाह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!