trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02732317
Home >>BH Aurangabad

Aurangabad News: प्रेमी के साथ मिलकर पति को टांगी से काट डाला, अवैध संबंध में एक और खौफनाक वारदात

Aurangabad News: एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि पति को रास्ते से हटने के लिए महिला ने खतरनाक प्लान बनाया. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

Advertisement
औरंगाबाद पुलिस
औरंगाबाद पुलिस
K Raj Mishra|Updated: Apr 27, 2025, 09:02 AM IST
Share

Aurangabad Crime News: बिहार के औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना बारुण थाना क्षेत्र के धुरिया गांव की है. मृतक की पहचान धुरिया निवासी दामोदर भुइयां के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला को गांव के ही एक शख्स से प्यार हो गया था. जिसका विरोध करने पर इस कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस खूनी खेल को अंजाम दे डाला.

इस माले में एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि 12 साल पहले दामोदर भुइयां नौकरी के लिए हैदराबाद चला गया थे और तब से वापस नहीं लौटा था. इसी बीच मृतक की पत्नी की नजदीकियां गांव के ही विजय राम से हो गई और इनमें अवैध संबंध भी शुरू हो गए. दामोदर भुइयां को जब इसकी जानकारी मिली तो वह आनन-फानन में अपने गांव पहुंचा और अपनी पत्नी कौशल्या को काफी समझाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और वह लगातार अवैध संबंध बनाती रही. इस बीच कौशल्या ने अपने प्रेमी विजय राम के साथ मिलकर दामोदर को अपने रास्ते से हमेशा के लिए हटा देने का एक खौफनाक प्लान बनाया.

ये भी पढ़ें- वन विभाग के रेंजर ने नीलगाय की जगह महिला को किया शूट, हालत गंभीर

घटना वाले दिन कौशल्या किसी बहाने से अपने पति दामोदर भुइयां को घर से थोड़ी दूर ले गई. यहां उसका प्रेमी विजय राम पहले से ही घात लगाए बैठा था. जैसे ही दामोदर पास पहुंचा तो विजय राम ने कुल्हाड़ी के एक ही वार से उसकी नृशंस हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है. अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है.

रिपोर्ट- मनीष कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}