trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02515921
Home >>BH Aurangabad

Aurangabad News: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की गई जान

Bihar News: प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राजू सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें औरंगाबाद रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही राजू सिंह की मौत हो गई.

Advertisement
Aurangabad News: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की गई जान
Aurangabad News: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की गई जान
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 15, 2024, 04:57 PM IST
Share

Bihar News: औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ गांव में जमीन विवाद के कारण हुई मारपीट में दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार रात हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से जमकर हमला हुआ. मृतकों में राजू सिंह (28 वर्ष) जो बिंदेश्वरी सिंह के पुत्र और पप्पू सिंह (45 वर्ष) जो रमता सिंह के पुत्र शामिल हैं. इस विवाद में बिंदेश्वरी सिंह भी घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया भेजा गया है.

घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाने के प्रभारी धनंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल राजू सिंह को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन औरंगाबाद ले जाते समय उनकी मौत हो गई. दूसरी ओर पप्पू सिंह को गंभीर हालत में बनारस के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई. घटना का कारण चार कट्ठा जमीन पर कब्जे का विवाद बताया जा रहा है. दोनों पक्ष जमीन पर अपने-अपने दावे करते थे. गुरुवार रात खलिहान लगाने की बात पर विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. परिजनों के अनुसार, यह जमीन गांव के मनोज सिंह की है, जिसे लेकर दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चल रहा था.

इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रमता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ जारी है. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और एसआईटी टीम गठित कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस मामले में मृतक राजू सिंह की भाभी राखी देवी के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रारंभ में विवाद गाय बांधने को लेकर बताया गया, लेकिन जांच में जमीन विवाद की बात सामने आई. घटना के बाद गांव में सन्नाटा है और पुलिस स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है.

ये भी पढ़िए-  PM Modi ने किया बिरसा मुंडा को नमन, जनजातीय गौरव दिवस पर दी शुभकामनाएं

Read More
{}{}