trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02537355
Home >>BH Aurangabad

BPSC Result 2024: ठेले पर अंडे बेंचने वाले का बेटा बना जज, BPSC 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में हुआ सफल

BPSC 32nd Judicial Service Result 2024: इस परीक्षा में औरंगाबाद के शिवगंज निवासी आदर्श ने सफलता हासिल की है. आदर्श के पिता विजय साव ठेले पर अंडा बेंचते हैं. उन्हें पढ़ाने के लिए मां सुनयना ने कई कर्ज लिया था.

Advertisement
आदर्श ने BPSC परीक्षा क्लियर की
आदर्श ने BPSC परीक्षा क्लियर की
K Raj Mishra|Updated: Nov 30, 2024, 10:55 AM IST
Share

BPSC 32nd Judicial Service Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार (28 नवंबर) को बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. इसमें सफल अभ्यर्थियों को असैनिक न्यायाधीश के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. जो उम्मीदवार ज्यूडिकल सर्विस इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में महिलाओं ने डंका बजाया है.

इस परीक्षा में औरंगाबाद के शिवगंज निवासी आदर्श ने सफलता हासिल की है. आदर्श के पिता विजय साव ठेले पर अंडा बेंचते हैं. उन्होंने ठेले पर अंडा बेंचकर बेटे को पढ़ाया और आदर्श ने भी पिता की इस मेहनत को सफल कर दी. विजय साव ने अंडा बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण किया है. ऐसे में उनका पारिवारिक जीवन कितनी तंगी से गुजर रहा होगा, यह आसानी से सहज समझा जा सकता है. इसके बावजूद उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई को रुकने नहीं दी.

ये भी पढ़ें- बीपीएससी TRE-3 पास शिक्षकों की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, यहां देखें तारीख

आदर्श की पढ़ाई के लिए मां सुनयना ने कई बार सेल्फ हेल्प ग्रुप से कर्ज लेकर उसकी फीस इत्यादि भरी. कर्ज लिए जाने की बात उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से छिपाकर रखी. अपने बेटों को कभी इसकी भनक नहीं लगने दी. सफलता के बाद उनके जज बेटे आदर्श बताते हैं कि उनके माता-पिता उनके भगवान हैं और आज वो जो कुछ भी हैं, उन्हीं की बदौलत हैं. आदर्श ने कहा कि अपने मां-पिता की मेहनत को देखकर ही लगन से पढ़ाई की है और यह सफलता हाथ लगी है.

रिपोर्ट- मनीष कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}