Aurangabad Crime News: बिहार के औरंगाबाद में पुलिस ने नरबलि देने के एक रूह कांपा देने वाले मामले का उद्भेदन किया है और इसमें शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के पुरनाडीह टोले बंगरे गांव की है. एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे गांव के कुछ लोगों ने 14 मार्च को मदनपुर थाना पर आकर अपने पिता 60 वर्षीय युगल यादव के होली के दिन से ही गायब होने की एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी. यह आशंका जाहिर कि थी कि उनकी हत्या कर दी गई है. इसी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें: यात्रा जारी है पर कन्हैया कुमार गायब हैं, लालू प्रसाद यादव ने कर दिया गेम?
जब पुलिसिया जांच शुरू हुई तो पूछताछ के क्रम में बंगरे गांव के लोगों ने बताया कि जहां पर होलिका दहन किया गया था, उसके राख से कुछ मानव हड्डियां दिख रही है. ये जानकारी मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस एफएसएल की टीम को लेकर मौके पर पहुंची और उस हड्डियों को एकत्रित किया और इसके साथ ही मौके से एक चप्पल को भी बरामद किया और उसकी पहचान कराई गई, तो परिजनों ने बताया कि यह चप्पल युगल यादव का ही है. पुलिस जब जांच करने लगी, तो एक पुलिया के पास खून का निशान मिला, जिसको लेकर डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया और डॉग ब्लड को सूंघ कर घूमते-घूमते रामशीष रिखियासन के घर में जाकर बैठ गया.
जब रामशीष का पता लगाया गया तो वह घर से फरार बताया गया, लेकिन घर पर मौजूद परिजन से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गयी. तब उन्होंने सारी घटना को उजागर कर दिया. बताया गया कि रामशीष घर में ओझा गुनी का काम करता है, और इसी गांव के सुधीर पासवान को बच्चा नहीं हो रहा था. जिससे बाद इन्हें नरबलि दिए जाने की सलाह दी थी और होली जलने के दिन ही इस नरबलि को अंजाम देना था. जिसको लेकर पहले से ही प्लांनिग की गई थी. होलिका दहन के बाद जब सारे लोग घर चले गए, तब सबों ने मिलकर युगल यादव की धारदार हथियार से पहले उसका गर्दन काटा और धड़ को होलिका दहन वाले आग में फेंक दिया जबकि सर को दूसरी जगह पर ले जाकर गढ्ढा खोदकर गाड़ दिया.
यह भी पढ़ें: रिजल्ट जारी करने में बिहार बोर्ड सबसे आगे, CBSE, ICSE, UP बोर्ड.... सब पीछे
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही तथा खोजी डॉग की मदद से मृतक का मुंड भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है, उन्होंने बताया कि रामशीष रिखियासन के द्वारा पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि हत्या के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!