बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार रात भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह और उनकी पत्नी ममता सिंह की शादी की 25वीं सालगिरह पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. इस मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिससे कार्यक्रम स्थल खचाखच भर गया.
अक्षरा सिंह के मंच पर आते ही बेकाबू हुई भीड़
कार्यक्रम के दौरान जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका और अभिनेत्री अक्षरा सिंह मंच पर आईं और गाना शुरू किया, तो दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में प्रशंसक मंच के पास जाने की कोशिश करने लगे और सेल्फी लेने की होड़ मच गई. अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन जब हालात बिगड़ने लगे, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. लाठीचार्ज के कारण कुछ लोग घायल भी हो गए. वहीं, माहौल बिगड़ता देख अक्षरा सिंह ने तुरंत मंच छोड़ दिया और अपने ग्रीन रूम में चली गईं.
टूटी सैकड़ों कुर्सियां
लाठीचार्ज के बाद भीड़ थोड़ी शांत हुई, लेकिन तब तक दर्शक दीर्घा में सैकड़ों कुर्सियां टूट चुकी थीं. इस बीच, पूर्व एमएलसी राजन सिंह और उनके समर्थकों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की. हालांकि, इस हंगामे के चलते कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा.
पुलिस ने दिया मामले की जांच का आश्वासन
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और अगर किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अक्षरा सिंह और अन्य कलाकारों ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि आयोजकों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि ऐसी स्थिति न बने.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- घर में घुसकर महिला से दरिंदगी की कोशिश, विरोध करने पर आरोपी ने की मारपीट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!