trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02697585
Home >>BH Banka

Banka Crime: बैटरी चोरी के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में पथराव, कई लोग जख्मी, 2 की हालत नाजुक

Banka News: बिहार के बांका में बैटरी चोरी के विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ है. इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, दो की हालत नाजुक बनी हुई है.   

Advertisement
बैटरी चोरी के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में पथराव, कई लोग जख्मी, 2 की हालत नाजुक
बैटरी चोरी के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में पथराव, कई लोग जख्मी, 2 की हालत नाजुक
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 28, 2025, 01:56 PM IST
Share

Banka Crime: बिहार के बांका जिसे से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बैटरी चोरी के विवाद में जमकर पथराव हुआ है. इस घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव में हुई है, जहां बैटरी चोरी को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों में पथराव होने से दोनों पक्षों से 12 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों में एक पक्ष के मोहम्मद सन्नी, मोहम्मद सोनू, बीवी चांदनी, बीवी शहनाज और मोहम्मद आयशर शामिल हैं. वहीं, दूसरे पक्ष से मोहम्मद फारूक, मोहम्मद सालिक, मोहम्मद बाबर, मोहम्मद सज्जाद, बीवी सजदा और मोहम्मद उस्मान जख्मी हुए हैं. बीज बचाव के दौरान मोहम्मद सिरातल भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. 

ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह करना संजना को पड़ा भारी, नाराज पिता ने बेटी का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र

इस घटना को लेकर एक पक्ष के मोहम्मद आयशर ने बताया कि आज मोहम्मद फुच्चों उर्फ फारूक के द्वारा आरोप लगाया गया कि तुम्हारे भाई मोहम्मद शाहनवाज ने उनके ऑटो की बैटरी चोरी कर ली है. जब इसका विरोध किया तो सभी लोगों पर ईंट-पत्थर से हमला कर जख्मी कर दिया गया. दूसरे पक्ष के मोहम्मद सालिक ने बताया कि एक महीने पहले उनके ऑटो से बैटरी चोरी हो गया था.

ये भी पढ़ें: संदिग्ध स्थिति में मिली महिला की डेड बॉडी, घर से जिंदा कारतूस और शराब भी बरामद

उन्होंने बताया कि देर रात्रि मोहम्मद शाहनवाज ने घर के समीप खड़े ऑटो का ताला तोड़ फिर से बैटरी चोरी करने का प्रयास किया गया. आवाज सुन वे लोग वहां पहुंचे, तो शाहनवाज घर भाग गया. सुबह जब उनके परिवार को शिकायत किया गया, तो विपक्षियों ने ईंट-पत्थर, लाठी और डंडे से हमला कर सभी लोगों को जख्मी कर दिया. अस्पताल में उपचार के बाद बीवी चांदनी और मोहम्मद फारूक को चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया है. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना में दिए लिखित आवेदन पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. 

इनपुट - बिरेंद्र सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}