Ramesh Tudu Encounter: बिहार-झारखंड की सीमा पर सक्रिया कुख्यात नक्सली रमेश टुड्डू उर्फ टैटूआ पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. सोमवार की देर रात पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मिलकर खूंखार नक्सली को बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में मार गिराया. बताते चले कि मुठभेड़ में मारा गया नक्सली रमेश टुड्डू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. बताया जाता है कि वह लंबे समय से कुख्यात नक्सली संगठन से जुड़ा था, जो लगातार बिहार-झारखंड की सीमा पर उत्पात मचा रहा था.
यह भी पढ़ें: 'मुझे कुछ हुआ तो सबसे पहले पवन सिंह...', पत्नी ज्योति ने दिया विस्फोटक दावा
घायल पकड़ाया, अस्पताल में मौत
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बांका के कटोरिया में नक्सलियों की मूवमेंट हो रही है. जिसके बाद एसटीएफ के साथ मिलकर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया. बताया जाता है कि इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और इधर से भी फायरिंग शुरू की गई. काफी देर तक चली इस गोलीबारी में इनामी नक्सली रमेश टुड्डू को गोली लग गई और वह घायल हो गया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए कटोरिया के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. इसी दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कई मामले थे दर्ज
कुख्यात नक्सली रमेश टुड्डू पर बिहार और झारखंड के थानों में कई मामले दर्ज थे. मिली जानकारी के अनुसार, रमेश के खिलाफ हत्या, लूट, धमकी और विस्फोट जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे. यही वजह है वह लंब समय से सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर था. उसकी तलाशी के लिए कई बार अभियान चलाए गए, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में थी. जिसके बाद टैटूआ पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. ऐसे में सालों तक आतंक मचाने वाले कुख्यात नक्सली रमेश टुड्डू का बीती रात पुलिस एनकाउंटर में खातमा हो गया.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!