बांका जिले के धोरैया में जनसुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उद्घोष यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई, जिसमें महिलाओं की भागीदारी खास तौर पर नजर आई. जैसे ही पीके सभा स्थल पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
सभा की शुरुआत में प्रशांत किशोर ने ‘जय बिहार जय जय बिहार’ के उद्घोष के साथ खुद को साधारण परिवार का बेटा बताया. उन्होंने कहा कि वे कोई नेता नहीं हैं और उनके पिता एक सरकारी डॉक्टर थे. उन्होंने यह भी कहा कि ऊपरवाले की कृपा से उन्होंने जीवन में कुछ हासिल किया है और अब बिहार के लोगों की सेवा करना उनका उद्देश्य है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने अब तक जिनका हाथ पकड़ा, उन्हें जिताया, लेकिन तीन साल पहले यह काम छोड़ दिया. अब वह बिहार की जनता को सलाह देने निकले हैं. उन्होंने कहा कि वे वोट मांगने नहीं आए हैं, बल्कि गरीबी से बाहर निकलने का रास्ता बताने आए हैं.
सभा के दौरान पीके ने लोगों से पूछा कि क्या उनके बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए, जिस पर लोगों ने सहमति जताई. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या नेताओं ने अब तक उनके लिए काम किया है, तो लोगों ने जवाब में ‘नहीं’ कहा. पीके ने कहा कि जाति के नाम पर वोट देते रहे, लेकिन कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए नहीं सोचा.
प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बेटा 9वीं पास भी नहीं है, फिर भी वे चाहते हैं कि वो बिहार का राजा बने. उन्होंने लोगों से अपील की कि एक बार वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए दें, ताकि बिहार का हाल बदले.
पीके ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या नीतीश कुमार को हटाना चाहिए, तो लोगों ने जोरदार ‘हां’ कहा. उन्होंने कहा कि शराब अब भी खुलेआम बिक रही है और यह सरकार की नाकामी को दिखाता है.
प्रशांत किशोर ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में रोजगार की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को ₹2,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि छठ के बाद जिनके बच्चे 15 साल से छोटे हैं, उन्हें निजी स्कूलों में पढ़ाने का खर्च सरकार उठाएगी, जब तक सरकारी स्कूलों की हालत नहीं सुधरेगी.
प्रशांत किशोर ने बताया कि उन्होंने 2 वर्षों तक बिहार के गांव-गांव पैदल चलकर 1 करोड़ लोगों को जोड़ा और जनसुराज की नींव रखी. उन्होंने कहा कि अब बिहार में जनता का राज आना चाहिए, जिसमें हर नागरिक की आवाज सुनी जाए.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में पीएम मोदी ने गिनाईं 10 साल की उपलब्धियां, कहा- बिहार बना विकास का मॉडल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!