विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2025 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसकी तैयारियों को लेकर बांका के डीएम और एसपी ने शुक्रवार को कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और जगह-जगह चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को बालू बिछाने एवं कच्चे कांवरिया पथ के शेष कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा है. साथ ही, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देशित किया कि धर्मशालाओं में बचे हुए निर्माण ससमय पूरा करें. इसके साथ ही सभी धर्मशालाओं में पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि कांवरिया पथ में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सभी शौचालय को क्रियाशील एवं स्वच्छ रखा जाए. इसके अतिरिक्त, कुछ स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था की कमी पाई गई. डार्क स्पॉट में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने को भी निर्देश दिए गए.
सावन मेले के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के संभावित स्थलों का भी आकलन किया गया. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. अबरखा में निर्माणाधीन टेंट सिटी का कार्य भी प्रगति पर है. जिला पदाधिकारी ने पर्यटन पदाधिकारी को इसे तय समय में पूरा करने को कहा.
साथ ही रेन शेल्टर, कैफेटेरिया, मिनी कैफेटेरिया के अलावा इनमें बिजली, पंखा, पानी व सफाई व्यवस्था मजबूत करने को कहा गया. डीएम ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं समय पर और बेहतर ढंग से मिल पाएं. उनके द्वारा सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित सेक्टर में लगातार कार्य प्रगति की समीक्षा करने और काम में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
रिपोर्ट: वीरेंद्र, बांका
ये भी पढ़ें- Bettiah News: यह खबर आपको गुस्सा दिलाएगी! पढ़ने से पहले खा लीजिए ब्लड प्रेशर की दवा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!