trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02705192
Home >>BH Banka

Banka News: 'अंतिम सांस तक लड़ेंगे', पंचायत भवन के लिए तीसरे दिन भी अनशन जारी, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

Banka News: फुल्लीडुमर पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग उठ रही है.  बता दें कि अनशनकारियों को अनशन पर बैठे लगभग 45 घंटे हो चुके हैं. जबकि पिछले 30 घंटे से आमरण अनशन पर बैठे कई अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ गई.

Advertisement
 Banka News: पंचायत भवन के लिए तीसरे दिन भी अनशन जारी, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत
Banka News: पंचायत भवन के लिए तीसरे दिन भी अनशन जारी, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत
Shubham Raj|Updated: Apr 04, 2025, 09:55 AM IST
Share

Banka News: बांका के फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के फुल्लीडुमर पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग उठ रही है. पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय में जारी अनशन का आज तीसरा दिन है. बता दें कि अनशनकारियों को अनशन पर बैठे लगभग 45 घंटे हो चुके हैं. वहीं बीते दिन अनशन की मजबूती के लिए पंचायत की दर्जनों महिलाएं प्रखंड मुख्यालय के अनशन स्थल पर पहुंचीं. जहां धरने पर बैठे धरनार्थियों के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद किया. इस दौरान रात आठ बजे तक करीब 30 घंटे से आमरण अनशन पर बैठे सुमित यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनंत साह एवं पंचायत समिति सदस्य प्रणव कुमार मंडल की तबीयत बिगड़ गई.

यह भी पढ़ें: ट्रेन में मुलाकात, फिर दोस्ती और गैंगरेप! 6 दरिंदों ने युवती को बनाया हवस का शिकार

कई अनशनकारियों की बिगड़ी तबीयत 
बीडीओ कृष्णा कुमार ने आमरण अनशनकारियों को समझा-बुझाया, लेकिन अनशनकारी नहीं मानें. आमरण अनशन पर बैठे धरनार्थियों की तबीयत बिगड़ता देख बीडीओ ने फुल्लीडुमर सीएचसी से मेडिकल टीम को जांच के लिए बुलाया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने सुमित यादव का ब्लड शुगर घट जाने अनंत साह की बीपी बढ़ जाने की जानकारी दी. जबकि पंचायत समिति सदस्य प्रणव कुमार मंडल के स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात कही.

वहीं डॉक्टर ने सुमित यादव को सलाइन के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन सुमित यादव नहीं माने. धरनार्थियों ने कहा कि स्थिति यह है कि मुखिया पंचायत भवन का सारा अभिलेख उठा कर ले गए. पंचायत का कोई भी कार्य पंचायत भवन में नहीं किया जाता है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की मनमानी से लोग परेशान हैं. दूर जंगल पहाड़ में बन रहे पंचायत सरकार भवन पर अविलंब रोक लगाया जाए. जब तक इन बिंदुओं पर विचार नहीं किया जाएगा. आमरण अनशन अंतिम सांस तक जारी रहेगा.

इनपुट- बीरेंद्र कुमार सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}