Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आज (मंगलवार) को बेगूसराय कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. जबकि, अक्षरा सिंह को आज ही मुकदमे में जमानत मिल गई. दरअसल, यह मामला 24 अक्टूबर, 2023 को समस्तीपुर जिले के सिंहिया में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है. जहां अक्षरा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम में मात्र आधा घंटा प्रस्तुति देने के बाद मंच छोड़ दिया और माइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
आयोजक शिवेश मिश्रा ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और अदालत में परिवाद दायर किया था. अदालत ने अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया था. यह आदेश न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ओम प्रकाश ने दिया था.
मामला IPC की धारा 406 (गवन विश्वासघात), 427 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) और 34 ( गवन मंशा) के तहत दर्ज किया गया था. भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. वही, भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह को देखने के लिए कोर्ट परिसर में लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी.
यह भी पढ़ें: 'इनकी दाल रोटी...', पवन सिंह के बारे में ये क्या बोल गए तेज प्रताप यादव?
वहीं, जमानत मिलने के बाद भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह ने मीडिया से बचते नजर आईं और मीडिया के कमरे पर उन्होंने कहा कि हर हर महादेव.
यह भी पढ़ें:'जिहादी: एक प्रेम कथा', जो भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की बदल देगी दशा!