trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02600421
Home >>BH Begusarai

Bihar Crime: नंगा करके ठंडे पानी से नहलाया और फिर पाइप से की पिटाई, बच्चे पर क्रूरता की हद पार

Begusarai News: भागलपुर में एक बच्चे पर बिस्किट चोरी का आरोप लगाकर उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया. वहीं बेगूसराय में महज 900 रुपए बकाया मांगने पर एक दोस्त ने ही अपने भाइयों के साथ मिलकर दोस्त की बुरी तरह पिटाई कर दी.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
K Raj Mishra|Updated: Jan 14, 2025, 10:07 AM IST
Share

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय में महज 900 रुपए बकाया मांगने पर एक दोस्त ने ही अपने भाइयों के साथ मिलकर दोस्त की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना चकिया थाना क्षेत्र के चानन बिंद टोली की है. पीड़ित की पहचान चानन बिंद टोली निवासी सुनील महतो के रूप में की गई है. पीड़ित सुनील महतो ने बताया कि वह जोधपुर में रहकर मजदूरी का काम करता है और वहीं से अपने दोस्त सुबोध कुमार को 900 रुपए उधर के रूप में दिए थे. जब उसने पैसा मांगा तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया.

जब वह उसके घर पर पैसा मांगने गया तो आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर बुरी तरह मारापीटा. फिलहाल सुनील महतो ने गांव के पंचायत में शिकायत दर्ज कराई गई है. पंचायत ने थाने को उक्त घटना की सूचना दी है. घायल सुनील महतो का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. दूसरी ओर भागलपुर में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे पर बिस्किट चोरी का आरोप लगाकर उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया.

ये भी पढ़ें- खिड़की के रास्ते आई मौत! घरवालों को कमरे में लहूलुहान मिला बुजुर्ग फिर रास्ते में...

आरोपी दुकानदार ने बच्चे के कपड़े उतरवाकर उसे ठंडे पानी से नहलाया और फिर हाथ-पैर बांध बेरहमी से पिटाई की. घटना तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहादत अली लेन की है. परिजनों ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि दबंग दुकानदार ने बच्चे को काटकर रेल लाइन पर फेंकने की धमकी भी दी थी. दुकानदार ने परिजनों के साथ भी मारपीट की और उसके बाद फरार हो गया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}