Begusarai Police: पुलिस अगर अपना काम सही से करे तो अपराध पर लगाम लग सकता है. बिहार के बेगूसराय में अगर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तो मतलब साफ है कि पुलिसिया कार्रवाई कमजोर है. यहां दो सगे भाइयों की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और हाथ पैर बांधकर शव को पॉलिथीन में पैक करके खेत में फेंक दिया गया. मृतकों की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन कुमार चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार एवं 16 वर्षीय पुत्र चमन कुमार के रूप में की गई है. शवों की स्थिति देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई. इस डबल मर्डर ने बिहार ही नहीं पूरे देश को हिला दिया है. जिले में इतना बड़ा कांड हो गया और पुलिसवाले जरा सा भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. इस हत्याकांड में पुलिसवालों की बड़ी भारी लापरवाही सामने आई है.
पुलिसवालों की लापरवाही के कारण डेडबॉडी को कुत्तों ने अपना भोजन बनाने की कोशिश की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने के लिए पुलिस ने एक गाड़ी ड्राइवर के भरोसे लाशों को सदर अस्पताल भेजा. जहां घंटों शव जमीन पर पड़े रहे. इतना ही नहीं शव के पास कुत्ते भी मंडराते देखे गए. कुत्तों ने शवों को नोचने का भी प्रयास किया. वहां मौजूद परिजनों ने कुत्तों को भगाया. इस घटना को देखने वालों ने पुलिस की संवेदना पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि जिले में दो लड़कों की इतनी बेरहमी से हत्या हो गई और पुलिसवाले इस मामले को इतना कैजुअल ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बराबर पर्यटन थाना में तैनात एसआई ने की खुदकुशी, SDPO ने बताई घटना की वजह
शव को पोस्टमार्टम हाउस तक लाने और पोस्टमार्टम कराने की जिम्मेदारी पुलिस की रहती है. लेकिन बेगूसराय की पुलिसवालों को इससे कोई मतलब नहीं है. इतने संवेदनशील मामले में भी संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ने एक पुलिस कर्मी को भी शवों के साथ नहीं भेजा. इतना ही नहीं पोस्टमार्टम के लिए जरुरी कागजात को लाने मे पुलिसकर्मी को एक घंटा लग गया. इतनी देर दोनों शव पोस्टमार्टम रूम के प्रांगण में जमीन पर पड़े रहे. इस दौरान वहां मौजूद लोग दोनों शव की कुत्ते से बचाने के साथ शव की सुरक्षा करते देखे गए. अब लोग लापरवाह पुलिसवालों को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!