Begusarai Gang Rape Case: बिहार के बेगूसराय से मानवता को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां दरिंदों ने मानसिक रोगी लड़की को भी नहीं छोड़ा और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया. पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी तब लगी, जब वीडियो गांव में वायरल हो गया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दरिदों को और वीडियो बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जा रहा है कि शनिवार (26 अप्रैल) को गांव के दो लोगों ने एक मानसिक रूप से बीमार लड़की से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. आरोप है कि दोनों दरिंदों ने बारी-बारी से लड़की का रेप किया और तीसरे युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
परिवार वालों को घटना की जानकारी तब मिली जब वीडियो गांव में वायरल हुआ और लोग इस पर चर्चा करने लगे. बताया जाता है कि पीड़ित लड़की मानसिक रूप से बीमार है और वह शनिवार की दोपहर गांव में ही आम के बगीचे में गई थी. जहां गांव के ही रामलाल दास और देवेंद्र साह ने उसके साथ जबरन रेप किया और एक युवक ने वीडियो बना लिया. शनिवार की देर शाम होते होते दुष्कर्म की घटना का वीडियो वायरल होने लगा. गांव में वीडियो की चर्चा होने लगी, तब जाकर परिजनों को घटना के बारे में जानकारी मिली. रविवार को परिजनों ने इसकी शिकायत बछवारा थाना पुलिस से की. गैंगरेप और वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही बछवारा थाना पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस दौरान वीडियो बनाने वाले युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस को आधा दर्जन खोखे मिले
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पीड़िता की बेगूसराय के सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई. इस मामले में परिजनों ने बताया कि पीड़िता जब शौच के लिए गई थी, तभी बदमाशों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से वह परिजनों को घटना के वक्त कुछ नहीं बता पाई, लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो परिजनों ने उससे पूछताछ की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे के कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- राजीव कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!