trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02524913
Home >>BH Begusarai

Begusarai News: बेगूसराय में एक बार फिर जमीनी विवाद में बहा खून, 2 महिलाओं समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल

Begusarai Crime News: जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दो महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 22, 2024, 08:42 AM IST
Share

Begusarai Land Dispute: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुई है. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष की ओर से दो महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. यह पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के समसीपुर दियारा की है. इस घटना के संबंध में एक पक्ष के दिलीप राय ने बताया है कि मेरे खेत है और उस खेत पर नापी कराकर अमीन के द्वारा पिलर गड़ा दिया. उसे पिलर को जबरन दूसरे पक्ष के अरविंद के द्वारा उखरा जा रहा था. जिसका विरोध मेरे मेरे परिवार के द्वारा किया गया तो इसी से नाराज होकर उन लोगों के द्वारा लाठी डंटा एवं लोहे की रॉड से सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया.

उन्होंने बताया है कि दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जबरन मेरे जमीन को उन लोगों के द्वारा कब्जा कर रहे का प्रयास किया जा रहा है. वही इस घटना के संबंध में दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया है कि मेरे जमीन पर जबरन पिलर गड़ा दिया है. जब उसे उखाड़ने के लिए गए तो इसी से नाराज होकर उन लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें अरविंद राय गंभीर रूप से घायल हो गया है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय गैंगरेप मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

फिलहाल इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर बछवारा थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हालांकि दोनों पक्ष के तरफ से लिखित आवेदन बछवारा थाना पुलिस को दी गई है.

रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}