trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02501511
Home >>BH Begusarai

Begusarai News: महिला तड़पती रही, डॉक्टर भगा देते रहे... निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत से भड़के परिजन

Begusarai News: पीड़ित परिजनों का आरोप है कि वह लगातार डॉक्टरों को महिला की स्थिति बिगड़ने की जानकारी देते रहे, लेकिन डॉक्टर और नर्स उन्हें डॉट-फटकार के भगा देते थे.

Advertisement
पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 05, 2024, 04:02 PM IST
Share

Begusarai News: बेगूसराय में प्रसव के बाद इलाज के दौरान एक महिला की निजी अस्पताल में मौत हो गई है. इस मौत के बाद लोगों ने डॉक्टर पर इलाज के लापरवाही के आरोप लगाकर निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस मौत और हंगामा को देखते हुए निजी क्लीनिक के डॉक्टर और नर्स क्लीनिक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के निजी क्लीनिक की है. मृत महिला की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू कुमार की पत्नी अमृता कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि शनिवार की रात डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.

उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को ऑपरेशन से डिलीवरी कराई गई थी. उन्होंने बताया है कि ऑपरेशन से महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर और नर्स ने इलाज में लापरवाही करना शुरू कर दिया. जब परिजनों ने उन्हें बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर हो रही है तो उन्होंने डांट-फटकार कर भगा दिया. इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजन उग्र हो गया और निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामा देखकर स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना खोदावंदपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर खोदावंदपुर थाने पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें- भागलपुर को जलाने की साजिश नाकाम! काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान ऐसे बिगाड़े गए हालात

मृतका की बहन काजल कुमारी ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन कर रहे थे. पिछले 24 घंटे से ऑपरेशन कर रहे थे और इस दौरान आज जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी और वो मौत के करीब पहुंच गई, तो डॉक्टर बाइक लेकर फरार हो गया. इसके बाद परिजनों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है.

रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}