trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02763906
Home >>BH Begusarai

Begusarai Crime: बेखौफ अपराधियों का आतंक! टोल प्लाजा के ऑफिस में घुसकर मैनेजर और अकाउंटेंट से मारपीट

Begusarai Crime: बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखा गया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा टोल प्लाजा के ऑफिस में घुसकर मैनेजर और अकाउंटेंड से मारपीट की गई है.

Advertisement
बेगूसराय में अपराधियों का आतंक!
बेगूसराय में अपराधियों का आतंक!
Shubham Raj|Updated: May 19, 2025, 07:58 AM IST
Share

Begusarai Crime: बिहार के बेगूसराय से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जो यह बताने के लिए काफी है कि बेगूसराय में अब अपराधियों का मनोबल चरम पर है. पुलिस का खौफ बिल्कुल ही खत्म हो चुका है. अपराधियों के द्वारा अब आम लोगों को ही नहीं बल्कि निजी संस्थान पर भी धौंस जमाने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं रंगदारी टैक्स वसूलने की वजह से मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के मुरली टोल प्लाजा का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने टोल प्लाजा के ऑफिस में घुसकर मैनेजर एवं अकाउंटेंट से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में एजुकेशन लोन लेने में पटना के छात्र सबसे आगे, जानें सबसे पीछे कौन सा जिला?

हालांकि अपराधियों की यह सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधी टोल प्लाजा के ऑफिस में घुसते हैं और कर्मचारियों के साथ सरेआम मारपीट करते हैं. हालांकि कर्मचारियों के द्वारा बछवारा थाने में लिखित रूप से अपराधियों के विरुद्ध शिकायत की गई, लेकिन अब तक पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे कि कर्मचारियों में भय का माहौल है. ऐसा नहीं है कि यह पहली घटना है, बल्कि इससे पूर्व भी तकरीबन 10 बार अपराधियों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से टोल प्लाजा के पास रुपए की उगाही करने की वजह से ही स्थानीय अपराधियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस पर किस तरह की कार्रवाई करती है. जिससे कि अपराधियों का मनोबल टूटे और अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देने से बाज आएं. 

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}