trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02678413
Home >>BH Begusarai

'होली पर 2 घंटे का ब्रेक', अंजुम आरा के बयान पर जानें बेगूसराय वालों का रिएक्शन

Begusarai News: दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली के दिन 2 घंटे की ब्रेक कहने वाली बात पर बेगूसराय के लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. लोगों ने दरभंगा की मेयर की बयान को बेतुका बताया है. लोगों ने कहा ये उनका व्यक्तिगत बयान है. 

Advertisement
'होली पर 2 घंटे का ब्रेक', अंजुम आरा के बयान पर जानें बेगूसराय वालों का रिएक्शन
'होली पर 2 घंटे का ब्रेक', अंजुम आरा के बयान पर जानें बेगूसराय वालों का रिएक्शन
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 12, 2025, 01:06 PM IST
Share

Begusarai News: पूरे देश में इस साल होली का त्यौहार रमजान के जुम्मे के दिन ही है. दोनों त्योहारों के एक साथ होने से कई तरह की बयानबाजी सामने आ रही है. अब नया बयान दरभंगा जिले की मेयर का सामने आया है. जहां दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने दरभंगा शहर के वासियों से अपील की है कि 12:30 बजे से 02:00 बजे तक होली को रोका जाए, क्योंकि जुम्मा का टाइम आगे नहीं जा सकता है. इसी कारण होली के लिए 2 घंटे का ब्रेक होना चाहिए. मेयर ने लोगों से आग्रह किया कि 2 घंटे तक मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखें. मेयर अंजुम आरा के बयान पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है. इसी कड़ी में बेगूसराय की भी आम जनता ने अपने तरीके से प्रतिक्रिया दिया है. इस दौरान यहां के सनातनी ने कहा कि यह बेतुका बयान है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को चोट पहुंचाने के लिए यह बयान मेयर के द्वारा दिया गया है. लोगों ने बताया कि होली साल में एक ही बार आती है और हिंदुओं का यह महत्वपूर्ण पर्व है. साथ ही साथ बेगूसराय में अमन चैन के लिए हिंदू-मुस्लिम एक साथ होली मनाते हैं, इसलिए दरभंगा की मेयर साहिब ने जो बयान दिया है वह बेतुका बयान है.

ये भी पढ़ें: एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 मासूम की मौत, 2 की हालत गंभीर

व्यक्तिगत बयान 
इस दौरान मस्जिद के मोहम्मद नूर उल्ला ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है. अपने-अपने धर्म को अपने तरीके से लोग मानते हैं. उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां हिंदू-मुस्लिम का भाईचारा है और एक दूसरे में काफी प्रेम रहता है. खासकर होली के दिन हिंदू-मुस्लिम एक साथ मिलकर होली मनाते हैं. दरभंगा की मेयर के द्वारा जो बयान दिया गया है यह बेतुका बयान है. यह बयान उनका व्यक्तिगत है.

हिंदू सर्वोपरि
खास करके उन्होंने बताया है कि बेगूसराय में भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह है. वह कट्टर हिंदूवादी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी बेगूसराय में हिंदू-मुस्लिम एक साथ भाईचारा का प्रतीक देकर शांतिपूर्वक तरीके से हर साल होली का त्यौहार मनाते हैं. इस दौरान लोगों ने कहा कि ये हिंदुस्तान है, यहां हिंदू सर्वोपरि है. होली साल में एक बार आता है और जुम्मा साल में 52 बार. इसलिए ये अंजुम आरा की मानसिकता को दर्शाता है. ऐसे बयानों का हम प्रतिरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत दबंगों के हौसले बुलंद! पहले महिलाओं के साथ गाली-गलौज, फिर मारने की धमकी

आपको बता दें कि अंजुम आरा ने कहा कि होली और रमजान कई बार पहले भी एक साथ मनाया जा चुका है. जिले में दोनों ही त्योहार बड़े ही  शांति से सम्पन्न हो चुका है. मेयर ने जिला प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक की और उसके बाद ये बयान दिया है. किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदला जा रहा है. 

इनपुट - जितेंद्र चौधरी 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}