trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02794003
Home >>BH Begusarai

Begusarai News: डॉक्टरों की लापरवाही ने ली जान, प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, अस्पताल में जोरदार हंगामा

Begusarai News: बेगूसराय के निजी क्लीनिक में उस वक्त हंगामा मच गया. जब वहां प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत की हो गई. इसको लेकर ने परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement
बेगूसराय न्यूज़
बेगूसराय न्यूज़
Shubham Raj|Updated: Jun 10, 2025, 06:36 AM IST
Share

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में प्रसव कराने के दौरान जच्चा और बच्चा की निजी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं इस मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाकर निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. घंटों तक निजी क्लीनिक में हंगामा और हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वहीं इस घटना के बाद डॉक्टर और निजी अस्पताल के सभी स्टाफ क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए. वहां से आई तस्वीरों में देखा गया कि मौत से गुस्साए परिजनों ने निजी क्लीनिक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं. वही हंगामा की सूचना मिलते ही नगर थान, मुफस्सिल थाना, रतनपुर थाना के सभी थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने बवाल कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

यह भी पढ़ें: दरभंगा से मुंबई का सफर अब होगा आसान, इस दिन से शुरू होगी अकासा एयरलाइंस की नई फ्लाइट

घंटों बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला स्थित एक निजी क्लीनिक का बताया जा रहा है. वहीं मृत महिला की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुमार गौरव की पत्नी दीपा राय के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि दीपा कुमारी को प्रसव होने वाला था. इसी क्रम में दीपा को अचानक पेट में दर्द हुआ. दर्द होने के बाद निजी अस्पताल लाया गया. लेकिन इमरजेंसी फीस लेने के बावजूद भी उसे देखने में तीन घंटे का समय लगा दिया. उन्होंने बताया कि जब प्रसव करने के लिए ऑपरेशन रूम ले गया. इस दौरान पहले बच्चा की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब बच्चा की मौत के होने के बाद कुछ देर के बाद जच्चा की भी मौत हो चुकी थी, लेकिन परिजन को बिना बताए एंबुलेंस पर दीपा को लोड कर दूसरे अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टर ने कहा कि यह पहले से मरी हुई है.

इस घटना का सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए और निजी अस्पताल में पहुंचकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण जच्चा और बच्चा की मौत हुई है. उनका कहना है कि जब मौत का करण पूछने के लिए गए तो कामिनी जी जो अस्पताल के स्टाफ हैं. वह बदतमीजी करने लगे और बाउंसर को बुलाकर धमकाने लगे. परिजनों का आरोप है कि यह डॉक्टर लुटेरा हैं और जिसने मेरे परिवार को खत्म कर दिया. वहीं हंगामा की घटना सुनकर कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पुहंची.

यह भी पढ़ें: जानना चाहते हैं पटना मेट्रो कहां-कहां रुकेगी? रूट और टनल की पूरी डिटेल यहां है

तकरीबन 7 घंटे के जोरदार हंगामे के बाद पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया. वहीं परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया है कि एक निजी अस्पताल में प्रसव कराने के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}