trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02875343
Home >>BH Begusarai

Begusarai News: पिता को थी बेटे की अपहरण की आशंका पर उसका गंगा नदी में कूदने का वीडियो वायरल

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में गुमशुदगी के एक मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया जब 14 वर्षीय शुभम का सिक्स लेन पुल से गंगा में कूदने का CCTV फुटेज सामने आया. परिजन ने अपहरण की आशंका जताई थी, लेकिन अब नदी में उसकी तलाश जारी है.

Advertisement
गंगा में कूदा नाबालिग
गंगा में कूदा नाबालिग
Shubham Raj|Updated: Aug 11, 2025, 01:15 PM IST
Share

Begusarai News: बिहार में बेगूसराय में जिस पिता ने अपने नाबालिग बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई, उस बेटे का सिमरिया के 6 लेन ओवरब्रिज से गंगा नदी में कूदने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. दरअसल, 3 अगस्त को दोपहर में घर से निकले जिस बच्चे की खोज में परिजन थाना से लेकर विभिन्न रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर चक्कर लगा रहे थे और अपहरण की आशंका जाता रहे थे, वह गंगा नदी में कूद गया. उसी का वीडियो देखकर परिजनों में मातम पसर गया है.

यह भी पढ़ें: Begusarai Crime: बेगूसराय में घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति घायल

जानकारी के मुताबिक, सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के संजीव कुमार का 14 वर्षीय पुत्र शुभम प्रताप सिंह उर्फ शुभ 3 अगस्त की दोपहर करीब 3:00 बजे घर से निकला था. देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. 4 अगस्त को सिंघौल थाने में युवक के अपहरण की आशंका जताई गई थी. पुलिस खोजबीन कर ही थी कि 6 लेन पुल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज हाथ लग गए.  

पुल पर लगे CCTV में 3 अगस्त की दोपहर दिख रहा है कि 3:25 बजे शुभ अपने दोस्त के साथ बाइक से उतरकर नदी में कूद गया. अब पुलिस एसडीआरएफ को सूचना देकर नदी में उसकी खोजबीन करवा रही है, लेकिन गंगा नदी के बढ़े जलस्तर और घटना के एक सप्ताह हो जाने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. शुभम के साथ बाइक से सिमरिया गए उसके नाबालिग दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने उसे फिलहाल बाल सुधार गृह भेज दिया है. शुभम के पिता संजीव सिंह ने बताया कि क्या हो गया, कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

शुभ के पिता का कहना है कि मेरा बच्चा अपने दोस्त के साथ वहां गया और बाइक से उतरकर गंगा नदी में कूद गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वह खुद से कूदा या उसे धक्का दिया गया है. मेरी ही बाइक से दोनों गए थे. अगर पुल पर कूद गया तो यह बात उसी दिन बतानी चाहिए थी. फिलहाल परिजन भी ज्यादा कुछ बताने से बच रहे हैं. वही, पुलिस भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इनपुट- राजीव कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}