trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02799291
Home >>BH Begusarai

बेटे को राजगद्दी दिलाने के लिए मगरमच्छ की तरह मुंह बाए खड़े हैं, लालू प्रसाद को लेकर ये क्या कह गए गिरिराज सिंह?

Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव 'मगरमच्छ की तरह मुंह बाए खड़े हैं अपने बेटे को राजगद्दी दिलाने के लिए. इस मगरमच्छ के जाल में नहीं फंसना है.

Advertisement
गिरिराज सिंह,केंद्रीय मंत्री  (File Photo)
गिरिराज सिंह,केंद्रीय मंत्री (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 13, 2025, 03:54 PM IST
Share

Bihar Politics: 'मगरमच्छ की तरह मुंह बाए खड़े हैं अपने बेटे को राजगद्दी दिलाने के लिए. इस मगरमच्छ के जाल में नहीं फंसना है.' बेगूसराय में एक अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ये बातें कहीं. उनका इशारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर था, जो अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. गिरिराज सिंह ने इस मौके पर कहा कि बिहार को बंगाल नहीं बनने देना है. यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होनी चाहिए. एनडीए को वोट करने के लिए गिरिराज सिंह ने उपस्थित लोगों को महादेव की कसम भी खिलाई. 

गिरिराज सिंह ने कहा, चुनाव आ रहा है. 4 महीने में चुनाव होगा. हर महीने एक सप्ताह राजकुमार सिंह के लिए गांव-गांव घुमिये. चुनाव जीतना इसलिए जरूरी है कि अगर आपने चुनाव के समय जरा सी भी गलती की तो अपने बेटे को राजगद्दी दिलाने के लिए मगरमच्छ की तरह मुंह बाए खड़े हैं. इस मगरमच्छ के जाल में नहीं फंसना है. गिरिराज सिंह ने अपील की कि आंख मूंद कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के नाम मटिहानी के लोग फिर से वोट देने का काम करेंगे. 

गिरिराज सिंह ने कहा, कई लोग आएंगे और कहेंगे कि हम इतना काम किए. जात-पात करेंगे. धर्म की बात करेंगे लेकिन क्या आप बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं. आपलोग गलती करेंगे तो बिहार बंगाल बन जाएगा. यहां भी तुष्टिकरण की पराकाष्ठा होगी. विकास तो भूल ही जाइए. 

यह भी पढ़ें:टला बड़ा रेल हादसा, रेलवे ट्रैक पर फंस गया ट्रैक्टर,अगर ना लगता इमरजेंसी ब्रेक तो...

गिरिराज सिंह बोले, एनडीए जीता है और इसलिए यहां अस्पताल बन रहा है. दिल्ली में एनडीए की सरकार है. अगर दिल्ली में नहीं होता, यहां दूसरे पार्टी की सरकार होती तो मैं अडंगा डाल देता. दरअसल, मटिहानी प्रखंड के मनियप्पा गांव में रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए भवन और चाहरदीवारी का शिलान्यास आज किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जदयू विधायक राजकुमार सिंह, डीएम तुषार सिंगला और बरौनी रिफायनरी के ईडी मौजूद थे. 

रिपोर्ट: राजीव कुमार, बेगूसराय

यह भी पढ़ें:हर्षिता पंवार संग रोमांटिक हुए पवन सिंह! जानिए क्या है 'करा ना ओढनिया के आड़'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}