trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02713188
Home >>BH Begusarai

Begusarai Accident: साली के ससुर के श्राद्ध कर्म में आया था जीजा, सामान लाने गया बाजार... सड़क दुर्घटना में मौत

Begusarai Accident News: बिहार के बेगूसराय में परिवार के एक सदस्य का श्राद्ध कर्म चल ही रहा था कि उधर सड़क दुर्घटना में परिवार के दूसरे सदस्य की मौत हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement
सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना
Shubham Raj|Updated: Apr 11, 2025, 08:51 AM IST
Share

Begusarai Accident News: बेगूसराय में एक परिवार पिता की मौत के सदमे से अभी उभर भी नहीं पाया था कि तभी परिवार में दुसरे सदस्य की मौत से पूरा परिवार टूट गया हैं. घटना तेयाय थाना क्षेत्र की है. जहां एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक, श्राद्धकर्म के लिए जरुरी सामान को मोटरसाइकिल से खरीदने बाजार जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात बाहन ने ठोकर मार दी. मृतक समस्तीपुर जिले का रहने वाला है, जो अपने साढ़ू के पिता यानी कि साली के ससुर के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आया हुआ था.

यह भी पढ़ें: बिहार की बेटी ने देश का नाम किया रौशन, कराटे विश्व कप 2025 में जीता सिल्वर पदक

बताते चले कि घटना बेगूसराय के तेयाय थाना क्षेत्र के छतरी टोल पेट्रोल पम्प के पास की बताई जा रही हैं. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के कुरसाहा धरमपुर के रहने वाले परम पासवान के पुत्र पप्पू पासवान के रूप में हुई हैं. बताया जाता हैं कि मृतय तैयाय थाना क्षेत्र के दादोपुर गावं के रहने वाले अपने साढूं सुरेन्द्र पासवान के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने आया था. इसी बीच मृतक मोटरसाईकल पर सवार होकर श्राद्धकर्म का कुछ सामान लेने बाजार जा रहा था. तभी उसे किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. 

घटना के संबंध में साढ़ू सुरेंद्र पासवान ने बताया की मृतक उनके साढ़ू हैं, जो उनके पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने आए थे. बाजार जाने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी. आगे उन्होंने बताया कि सूचना के बाद वो लोग इलाज के लिए तेघरा अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}