Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी के बिहार दौरे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी बिहार आए हैं, वो जहां जाते हैं सबसे पहले अपने सहयोगी और पार्टी का खटिया खड़ा कर देते हैं. यहां भी तेजस्वी यादव का खटिया खड़ा करने आए हैं. राहुल गांधी भ्रम फैला रहे हैं, संविधान की मूल भावना सबका साथ सबका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. संविधान के सच्चे पुजारी वो है, संविधान हाथ में लेकर दिखावटी और बनावटी लोग देश को लूटते रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले अपना पलायन तो रोक ले, कभी उत्तर प्रदेश से केरल कभी केरल से यूपी उनके आने से कोई असर नहीं पड़ेगा, उनको भगवा रंग से नफरत है. इसलिए आज सफेद रंग चुना हैं.
यह भी पढ़ें:कन्हैया का साथ देने आ रहे राहुल, 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में होंगे आज शामिल
बिहार कांग्रेस प्रभारी का बयान
राहुल गांधी बिहार पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर जब उनको रिसीव करने बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पहुंचे तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेगूसराय में यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं. उसके बाद पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान बिहार प्रभारी ने कहा कि बिहार में विकास ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा, लेकिन ढूंढने का प्रयास हो रहा है. राहुल गांधी को बिहार की जनता से विशेष लगाव है, बिहार आना-जाना इसलिए लगा रहता है और आगे और बढ़ेगा.
रिपोर्ट: रूपेन्द्र श्रीवास्तव और शिवम कुमार
यह भी पढ़ें:भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ICU में भर्ती! क्या सच में हालत नाजुक? जानें सच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!