Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का मेजबान पहली बार बिहार है. राज्य के 5 जिलों में खेल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें- बेगूसराय, पटना, गया, नालंदा और भागलपुर शामिल है. बेगूसराय जिले में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज होने जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने खेलो इंडिया के तहत तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं, खेलो इंडिया के मौके पर बेगूसराय के जिला प्रशासन ने बेगूसराय को दुल्हन की तरह सजाया है. साथ ही साथ रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम को भी पूरी तरह से सजाकर तैयार कर दिया है.
इस दौरान लोगों ने बताया है कि बेगूसराय में पहली बार नेशनल गेम के तहत खेलो इंडिया का आगाज हो रहा है. इससे स्थानीय खिलाड़ी सहित बेगूसराय के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बेगूसराय को फुटबॉल गेम में शामिल किया गया है.
लोगों ने बताया कि मेल और फिमेल दोनों टीमों का फुटबॉल गेम बेगूसराय में होना है, जिसमें फिमेल फुटबॉल गेम रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम के मैदान में खेला जाएगा. जबकि, पुरुष फुटबॉल गेम बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में खेला जाएगा.
कल से आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का आना भी शुरू हो चुका है. बता दें कि 4 मई से 15 मई तक खेलो इंडिया का आयोजन चलेगा.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 5 जिलों में हो रहा है. जिसमें- बेगूसराय, पटना, गया, नालंदा और भागलपुर शामिल हैं.
बेगूसराय में फुटबॉल का खेल आयोजित होगा, जिसमें आठ राज्यों के मेल और फीमेल खिलाड़ी भाग लेंगे.
मेल टीम का टूर्नामेंट तेघरा के यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि फीमेल खिलाड़ियों का आयोजन रिफाइनरी टाउनशिप के मैदान में आयोजित किया जाएगा. (इनपुट - जितेंद्र चौधरी)