trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02851788
Home >>BH Begusarai

Samastipur Crime: बिहार में एक और मर्डर, समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, फायरिंग से दहला इलाका

Samastipur Crime News: बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में सरपंच को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jul 23, 2025, 11:45 AM IST
Share

Samastipur Sarpanch Murder: बिहार में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना समस्तीपुर जिले से सामने आई है. यहां एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय के रूप में हुई है. घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने करीब 10 राउंड से अधिक फायरिंग की, जिससे सुनील कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

बताया जा रहा है कि मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत के मटीऔर में आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों में मंगलवार (22 जुलाई) की शाम से ही विवाद चल रहा था. जिसके बाद देखते ही देखते मामला बढ़ गया और जमकर मारपीट के साथ खूब गोलियां चली. इस घटना में बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय को गोली लग गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (22 जुलाई) की शाम को झगड़ा शुरू हुआ था. जिसके बाद गांव के ही विपिन कुमार के परिवार वालों ने घर पर चढ़कर मारपीट की थी. उस समय दोनों तरफ से मारपीट हुई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ था. 

परिजनों ने बताया कि रात करीब 01 बजे विपिन कुमार ने फिर से गोली चला दी. जिससे सरपंच घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. सीडीपीओ बीके मेधावी ने बताया कि वर्तमान सरपंच सुनील कुमार और उनके ही गोतिया रिश्ते में भाई लगने वाले विपिन कुमार के बीच सरपंच के ड्राइवर को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में पहले मारपीट हुई फिर फायरिंग की गई थी, जिसमें सरपंच सुनील राय को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read More
{}{}