Begusarai Maize Research Center: बिहार का बेगूसराय जिला हाल के दिनों में खूब चर्चा में रहा है. इसकी वजह थी कि विपक्ष ने ये आरोप लगाया कि भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान का क्षेत्रीय केंद्र यहां से हटा दिया जाएगा. इसके बाद सियासत जमकर होने लगी. अब इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सदन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (IIMR) का क्षेत्रीय केंद्र बेगूसराय ही रहेगा. मैं बिहार के सभी अन्नदाता भाइयों से साफ कहना चाहूंगा कि एनडीए (NDA) की डबल इंजन सरकार में हर कीमत पर आपकी सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान को संरक्षित किया जाएगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र के लेकर 21 मार्च, 2025 दिन शुक्रवार को सदन में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम छीनते नहीं नया खोलने का काम करते हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि विपक्ष के साथी झूठ और भ्रम फैलाने में माहिर हैं.
अब इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिना तथ्य जाने बयान देते हैं और फिर खुद ही असत्य साबित हो जाते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने स्पष्ट कर दिया कि बेगूसराय का मक्का अनुसंधान केंद्र वहीं रहेगा. अब तेजस्वी यादव को राज्य सरकार पर बेवजह बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:'चुपचाप मेहनत करो, सफलता शोर मचा देगी', तेज प्रताप यादव का ये वीडियो वायरल
बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखकर एनडीए सरकार को घेरा था. उन्होंने लिखा कि आखिर बिहार और बिहार के किसानों से क्या दिक्कत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, NDA और बीजेपी को? भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (IIMR) के बेगूसराय स्थित क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान और बीज उत्पादन केंद्र को नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें:'जब देखी ना केहु गौर से...', भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह ने किया इशारा, अब नहीं बनेंगी रशियन गर्ल!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!