trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02673106
Home >>भागलपुर

Women's Day Special: भागलपुर की बेटी संचिता बसु फिल्मी दुनिया में छायी, जानिए कैसे बनी स्टार

Sanchita Basu: संचिता बसु काफी उम्र में अपने दम पर साउथ इंडस्ट्री से ओटीटी प्लेटफार्म तक पहुंची फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं. एक्ट्रेस संचिता बसु के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर हैं. यूट्यूब पर मिलियन में सब्सक्राइबर हैं.

Advertisement
संचिता बसु, एक्ट्रेस
संचिता बसु, एक्ट्रेस
Shailendra |Updated: Mar 08, 2025, 08:48 AM IST
Share

Women's Day Special: सहरसा में जन्मी भागलपुर में पली बढ़ी संचिता बसु (Bhagalpur daughter Sanchita Basu) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. टिक टॉक से रील के माध्यम से वह पहली बार सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद संचिता बसु ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा पहली साउथ फ़िल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो ने खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद कुछ ही महीने पहले हॉट स्टार पर ठुकरा के मेरा प्यार नाम वेब सीरीज रिलीज हुई, जो रिलीज के साथ कई महीने तक नम्बर वन ट्रेंड पर रही थी. 

टिक टॉक पर रील बनाया करती थीं संचिता बसु 

संचिता बसु (Sanchita Basu) की इस वेब सीरीज को युवाओं ने खूब सराहा, अब यह सीरीज सबसे ज्यादा देखे जाने टॉप 5 हिंदी वेब सीरीज में शामिल हुई. संचिता बसु अब कई फिल्मों और वेब सीरीज की तैयारियों में जुटी हुईं. माउंट कार्मेल से पढ़ी संचिता बसु टिक टॉक पर रील बनाया करती थीं, जब टिक टॉक बन्द हुआ तो वह इंस्टाग्राम की ओर बढ़ी.

यह भी पढ़ें:वरदान है ये योजना! 'जीविका ने दिया सहारा', अब इंदु कई महिलाओं को दे रहीं रोजगार

यूट्यूब पर मिलियन में सब्सक्राइबर

एक्ट्रेस संचिता बसु (Sanchita Basu) के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर हैं. यूट्यूब पर मिलियन में सब्सक्राइबर हैं. संचिता बसु काफी उम्र में अपने दम पर साउथ इंडस्ट्री से ओटीटी प्लेटफार्म तक पहुंची फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं. सबसे खास बात यह कि सोशल मीडिया पर सहज ढंग से रील बनाने के लिए वह जानी जाती हैं. फैन्स ने संचिता बसु का खूब सहयोग किया है.

इनपुट: अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें:बिहार में सनातन के त्रिमूर्ति, जगा रहे हिंदुत्व की अलख, पढ़िए स्पेशल स्टोरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}