Bhagalpur News: बिहार में लगातार हो रहे बारिश के कारण कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. जिसमें से एक है भागलपुर स्थित गंगा नदी. लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश के वजह से गंगा नदी का पानी उफान पर है. बारिश के वजह से जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 36 घण्टे में 30 सेंटीमीटर नदी का जलस्तर बढ़ा है. सुल्तानगंज गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी लेवल के करीब है, लेकिन खतरे के निशान से फिलहाल डेढ़ मीटर नीचे है. जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से सुल्तानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट किनारे दुकानें डूब चुकी है.
दुकानों में पानी प्रवेश करने से उसे शिफ्ट करने की कवायद दी जा रही है. वहीं अजगैबीनाथ घाट पर जलस्तर को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या भी कम हो गई है. श्रद्धालु नमामि गंगे घाट के साथ-साथ अब पुराने सीढ़ी घाट पर स्नान कर रहे है. नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए वहां के बैरिकेडिंग को लगातार शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि कांवड़ियों को गंगा स्नान करने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े और न ही यहां किसी तरह की कोई अनहोनी हो. मौसम विभाग ने जिस तरह से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे बारिश के बाद गंगा के जलस्तर में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है.
रिपोर्ट - अश्वनी कुमार
ये भी पढ़ें: 24 घंटों में बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट