trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02678745
Home >>भागलपुर

'मैं क्यों दूंगा धमकी, मैंने ही मास्टर को बसाया है', FIR के बाद आया गोपाल मंडल का हड़काने वाला बयान

Gopal Mandal: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर एक मास्टर द्वारा किए एफआईआर के बाद हड़काने वाला बयान सामने आया है. विधायक ने कहा कि मैं क्यों दूंगा धमकी, मैंने ही मास्टर को बसाया है.

Advertisement
गोपाल मंडल
गोपाल मंडल
Nishant Bharti|Updated: Mar 12, 2025, 04:33 PM IST
Share

भागलपुर: भागलपुर में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से अब लोग खौफ खा रहे हैं लेकिन प्रशासन सत्ता के आगे नतमस्तक है. कार्रवाई तो छोड़िए केस दर्ज होने के बाद भी प्रशासन गोपाल मंडल से पूछताछ तक भी नहीं कर पाती है. कानून के हाथ जनता के लिए लंबे हैं लेकिन नेताओं विधायकों के गलती पर कानून के हाथ बौने हो जाते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर शिक्षक ने धमकी देने का आरोप लगाया था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज किया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित शिक्षक सुनील कुशवाहा अधिकारियों के चौखट पर गुहार लगा रहे हैं. वह लगातार डर के साये में जीने की बात कर रहे हैं.

शिक्षक ने अब आईजी से कार्रवाई की गुहार लगाई है की उनकी रक्षा की जाए न्याय दिया जाए. आईजी विवेक कुमार ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. शिक्षक का आरोप है कि 11 फरवरी और 22 फरवरी को विधायक गोपाल मंडल ने मकान पर आकर मकान खाली करने की धमकी दी थी और सीने में पिस्टल सटाया था. उनके गुर्गे धमकाते रहते हैं और वो  डर के साये में जी रहे हैं. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

मामले को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि सुनील मास्टर को मैंने ही बसाया है, वह यहां रहता नहीं है. हम कहां धमकी देने गए. वो MLA पर FIR किया. पहले हमसे पूछना चाहिए था. पुलिस को जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. उसको अगर डर है कोई मार देगा तो आईजी तक कैसे पहुंचा. मेरे पास करंट वाला रिमोट रहता तो हम मार देते. उनका घर में रहना चाहिए उधर उनका स्कूल है तो यहां क्या करते हैं. उनका धंधा है मकान कैप्चर करके रखना. मकान वाले को धमकाना, कुछ माल एंठ लेना फिर छोड़ देना. कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘जुमे की नमाज के लिए होली पर रोक’, दरभंगा मेयर के बयान पर बिहार से महाराष्ट्र तक छिड़ी सियासी बहस

दरअसल विवाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान का है. जिसे विधायक अपने साढू के बेटे का जमीन बता रहे हैं लेकिन शिक्षक का कहना है कि वह जमीन उनकी है. 12 साल पहले उन्होंने लिया है बकायदा सारे कागजात उनके पास हैं. घटना के बाद शिक्षक ने बरारी थाना में एफआईआर दर्ज किया था लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई की शुरुआत भी नहीं हो सकी.

इनपुट- अश्वनी कुमार                                                    

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}