trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02743660
Home >>भागलपुर

'दारू पीना पर्सनल चॉइस, बॉर्डर से आता है स्मैक, हम क्या करें?', JDU नेता मनीष वर्मा का विवादित बयान

बिहार में शराबबंदी के बाद स्मैक, गांजा और ब्राउन शुगर जैसे सूखे नशे के बढ़ते प्रचलन पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि नशा करना व्यक्ति की पर्सनल चॉइस है और ड्रग्स की आपूर्ति बॉर्डर से होती है, जिस पर राज्य सरकार का नियंत्रण सीमित है.

Advertisement
JDU नेता मनीष वर्मा
JDU नेता मनीष वर्मा
Saurabh Jha|Updated: May 05, 2025, 03:49 PM IST
Share

भागलपुर: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से राज्य में ब्राउन शुगर, स्मैक और गांजा जैसे सूखे नशों का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. अब बड़ी वारदातों—जैसे छिनतई, हत्या और रेप जैसी घटनाओं—में अपराधियों के स्मैक के नशे में धुत होने की बात सामने आ रही है. इस गंभीर विषय पर जब जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से सवाल किया गया तो उनका जवाब चर्चा में आ गया.

"दारू पीना पर्सनल चॉइस"
मनीष वर्मा ने कहा, "कोई दारू पीता है, नशा करता है, तो उसका पर्सनल चॉइस है." उन्होंने यह भी कहा कि स्मैक पंजाब में भी प्रचलित था और वहां सरकार भी गिर गई, जबकि वहां शराब की भी अनुमति है. उनके अनुसार, शराब और ड्रग्स दोनों एक-दूसरे के पूरक (सप्लीमेंट्री) हैं और यह समस्या पूरे देश में फैली हुई है.

जब मनीष वर्मा से बढ़ते अपराधों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हर क्राइम का कानून बना हुआ है फिर भी क्राइम होता है. हत्या, लूट, चोरी के लिए भी कानून हैं, लेकिन घटनाएं फिर भी होती हैं." उन्होंने इसे मानव स्वभाव का हिस्सा बताते हुए कहा कि एक निश्चित प्रतिशत में क्राइम रेट बना रहता है.

बिहार में स्मैक कैसे आ जाता है, इस पर पूछे गए सवाल पर मनीष वर्मा गुस्से में आ गए. उन्होंने कहा, "बॉर्डर से आता है, तो हम इसमें क्या करेंगे? क्या बॉर्डर हमारे पास है?" उन्होंने चेकिंग में होने वाली दिक्कतों का हवाला देते हुए कहा कि बॉर्डर पर बहुत बारीक जांच संभव नहीं है, क्योंकि वहां जाम रहता है और हर गाड़ी की चेकिंग से लोगों को परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- NEET-UG 2025 में बड़ा फर्जीवाड़ा विफल, समस्तीपुर में स्कॉलर को बैठाने की थी साजिश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}