trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02767193
Home >>भागलपुर

आखिर सुल्तानगंज के होटल में क्यों रुकी थी ज्योति मल्होत्रा? निकला भागलपुर यूट्यूबर से कनेक्शन

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के एक यूट्यूबर के साथ ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन निकला है. बताया जा रहा है कि वह इसके साथ कई बार बातचीत की. इसके बाद से भागलपुर पुलिस एक्टिव हो गई है.

Advertisement
भागलपुर के सुल्तानगंज आयी थी ज्योति
भागलपुर के सुल्तानगंज आयी थी ज्योति
Shailendra |Updated: May 23, 2025, 11:57 AM IST
Share

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर कनेक्शन सामने आया है. इसके बाद एजेंसी के साथ-साथ भागलपुर पुलिस भी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसी बीच तकनीकी जांच में बड़ा खुलासा हुआ है ज्योति का नाथनगर के एक यूट्यूबर से कनेक्शन है. उस यूट्यूबर से ज्योति भागलपुर आने से पहले बातचीत की थी. यहां से आने के बाद भी बातचीत की थी. कई बार बातचीत दोनों में हुई है. 

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसी ने भागलपुर पुलिस को दो मोबाइल नंबर सत्यापन के लिए भेजा है, ताकि पूरी तरह से खुलासा हो सके कि आखिर वह कौन है? साथ ही पुलिस सीडीआर खंगालने में भी जुटी हुई है. इतना ही नहीं ज्योति मल्होत्रा आखिरी बार 2023 के सावन के पहले दिन भागलपुर पहुंची थी और वह सुल्तानगंज के एक होटल में रुकी थी. 

बताया यह भी जा रहा है कि होटल से एक युवक के साथ ज्योति सुल्तानगंज स्थित बड़ी मस्जिद भी गई थी, लेकिन उसका ब्लॉग उसके यूट्यूब पर नहीं है. पुलिस ने होटल में पूछताछ की है. वहीं, सभी होटल प्रबंधन को यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी हो बगैर पूरी तरह से सत्यापन के कमरा नहीं देंगे. इसके साथ ही पुलिस आगामी श्रावणी मेला को लेकर भी अभी से ही सुरक्षा मुकम्मल करने में जुट गई है. 

अजगैबीनाथ मंदिर और आसपास के सीसीटीवी कैमरे का आंकलन किया गया है. मन्दिर के आसपास पुलिस वालों की तैनाती है. लगातार एसएसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भागलपुर में ज्योति इतनी बार क्यों आई? क्या सिर्फ ब्लॉगिंग करना या कुछ और मकसद था? इसकी भी जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: संस्कार हो तो वैभव सूर्यवंशी जैसा! पचासा ठोंकने के बाद धोनी के छुए पैर और फिर...

ध्यान हो कि हरियाणा की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को सुरक्षा कर्मियों ने हिसार से गिरफ्तार किया था, उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप लगे हैं. भारत की खुफिया जानकारी को वह पाकिस्तानी एजेंसियों को अधिकारियों से शेयर करती थी. ज्योति भारत में जिन-जिन मंदिरों में गई. जहां-जहां गई, वहां सुरक्षा एजेंसी जांच करवा रही है. स्थानीय पुलिस के मदद से जांच की जा रही है. 

रिपोर्ट: अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें: 'अहिरे के चलल बा अहिरे के चली...', 9 महीने बाद बबुआन को टक्कर देने आ गया 'अहिरान'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}