trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02739536
Home >>भागलपुर

Khelo India Youth Games 2025: भागलपुर में 4 मई से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Bhagalpur News: बिहार पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है. भागलपुर में 4 मई से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होने वाला है. जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई है.

Advertisement
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 02, 2025, 03:05 PM IST
Share

Khelo India Youth Games 2025: भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में 4 मई से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को इसका उद्घाटन राजधानी पटना से करेंगे. बिहार के चार जिलों को पहली बार खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है. जिसमें- भागलपुर के साथ-साथ गया, बेगूसराय, राजगीर और पटना शामिल हैं. भागलपुर में 4 मई से 7 मई तक सैंडिस कंपाउंड मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता तो इंडोर स्टेडियम में 10 मई से 13 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होने वाला है. जिसको लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण पर है. 

ये भी पढ़ें: 10वीं कर चुके हैं पास, 11वीं में लेना है एडमिशन... तो OFSS माध्यम से करना होगा आवेदन

बता दें कि चल रही तैयारियों का मुआयना करने जिलाधिकारी एसएसपी समेत कई अधिकारी सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने आखिरी चरण में चल रही सभी तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही तीरंदाजी के लिए की जा रही तैयारियों को भी अधिकारियों और कर्मियों ने देखा और जल्द से जल्द पूरी तरह तैयारी कर लेने का आदेश दिया. 

ये भी पढ़ें: Government Jobs: शेर, चीता, भालू के साथ रहने के लिए पैसे देगी बिहार सरकार!

वहीं, उन्होंने रेलवे स्टेशन से लेकर होटल और होटल से लेकर खेल स्थल तक खिलाड़ियों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही. बता दें दोनों गेम में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे. कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई परेशानी खिलाड़ियों को ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है.  

इनपुट - अश्विनी कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}