trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02834326
Home >>भागलपुर

Bhagalpur: सांसद का कुत्ता हुआ गायब, मोहल्ले में मच गया बवाल! पुलिस ने ढूंढ निकाला

बिहार के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा का साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता दो दिन से लापता था, जिसे भागलपुर पुलिस ने इशाकचक मोहल्ले से बरामद किया. मोहल्ले में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. बाद में पुलिस ने कुत्ते की पहचान कर उसे सांसद के परिजनों को सौंप दिया.

Advertisement
भागलपुर में सांसद के कुत्ते को लेकर विवाद
भागलपुर में सांसद के कुत्ते को लेकर विवाद
Saurabh Jha|Updated: Jul 10, 2025, 04:26 PM IST
Share

बिहार के खगड़िया से लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा का पालतू कुत्ता दो दिन पहले उनके भागलपुर के खरमनचक स्थित आवास से अचानक गायब हो गया था. काफी तलाश के बावजूद जब कुत्ते का कोई सुराग नहीं मिला, तो सांसद ने इसकी जानकारी स्थानीय इशाकचक थाना पुलिस को दी. मामला एक वीआईपी व्यक्ति से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई और खोजबीन शुरू की गई.

इसी दौरान इशाकचक थाना पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ले में एक सुंदर और विदेशी नस्ल के कुत्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. दोनों ही पक्ष उस कुत्ते को अपना बताकर रखने की कोशिश कर रहे थे. मामला बढ़ता देख पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों से पूछताछ की. पूछताछ में सामने आया कि कुत्ता मोहल्ले में आवारा की तरह घूमते हुए मिला था और उसे देखकर मोहल्ले वालों में आकर्षण की भावना जागी.

मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने उस कुत्ते की फोटो खींचकर सांसद राजेश वर्मा को भेजी. सांसद ने देखते ही पुष्टि की कि यह वही कुत्ता है जो दो दिन पहले उनके घर से लापता हो गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और कुत्ते को थाने ले आई. फिर सांसद के परिजनों को थाने बुलाकर कुत्ते को सौंप दिया गया.

बताया जा रहा है कि यह कुत्ता साइबेरियन हस्की नस्ल का है, जो आमतौर पर एक महंगा और विदेशी पालतू जानवर होता है. इस नस्ल के कुत्ते दिखने में आकर्षक, मिलनसार और ऊर्जावान होते हैं. इसकी ऊंचाई 20 से 23.5 इंच के बीच होती है और बाजार में इसकी कीमत 60 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक हो सकती है.

इशाकचक थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि कुत्ता सुंदर और विदेशी नस्ल का होने के कारण दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ कि यह सांसद का ही कुत्ता है. मामले को शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया और कुत्ते को सही मालिक के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}