trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02536044
Home >>भागलपुर

Bihar News: TMBU के कुलसचिव को बंधक बनाकर कर दी थी पिटाई, 4 कर्मचारी सस्पेंड, घटना पर राज्यपाल ने व्यक्त की थी नाराजगी

Bhagalpur News: भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय में 12 नवंबर को कुलसचिव से मारपीट करने के मामले में विश्विद्यालय प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है. वर्तमान कुलसचिव रामाशीष पूर्वे ने आदेश जारी कर 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. 

Advertisement
Bihar News: TMBU के कुलसचिव को बंधक बनाकर कर दी थी पिटाई, 4 कर्मचारी सस्पेंड, घटना पर राज्यपाल ने व्यक्त की थी नाराजगी
Bihar News: TMBU के कुलसचिव को बंधक बनाकर कर दी थी पिटाई, 4 कर्मचारी सस्पेंड, घटना पर राज्यपाल ने व्यक्त की थी नाराजगी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 29, 2024, 11:07 AM IST
Share

भागलपुरः Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय में 12 नवंबर को कुलसचिव से मारपीट करने के मामले में विश्विद्यालय प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है. कुलपति के आदेश पर वर्तमान कुलसचिव रामाशीष पूर्वे ने आदेश जारी कर चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. 

वहीं 15 नवंबर को यूनिवर्सिटी पहुंचे राज्यपाल ने भी मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और कार्रवाई की बात कही थी. दरअसल, वेतन भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित कर्मचारियों ने कुलसचिव प्रोफेसर विकास चंद्रा के साथ मारपीट की थी. कार्यालय में घुसकर उनका फोन फेंक दिया था.  

यह भी पढ़ें- Motihari News: रिश्वतखोरी का दूसरा नाम मोतिहारी का शिक्षा विभाग! घूसखोरी का एक और वीडियो आया सामने

इसके साथ ही एक कर्मचारी ने उन्हें मुक्का जड़ दिया था. जिसका वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. नतीजतन राज्यपाल भी गुस्से में आए थे. टीएमबीयू के चार कर्मचारियों राजा, दिलीप असीम और सुरेंद्र को सस्पेंड कर दिया. 

बता दें कि इससे पहले 7 कर्मचारियों को मुख्यालय से बाहर कॉलेजों में ट्रांसफर किया गया था. इस मामले में कुलसचिव ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय थाना में केस भी दर्ज किया था.

इनपुट- अश्वनी कुमार की रिपोर्ट भागलपुर से

यह भी पढ़ें- Bihar Police: बिहार पुलिस का सफाई अभियान! भागलपुर से बदमाश मुकेश यादव को धरा तो गुरुग्राम में एक गैंगस्टर का एनकाउंटर

यह भी पढ़ें- Gold Price: बहू के लिए लेना है सोने का मंगलसूत्र तो रूक जाओ जरा... जानें कब होगा सस्ता!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}