Stone Pelting On Vande Bharat: वंदे भारत जैसी ट्रेनों को लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. कुछ दिनों पहले भागलपुर में तो वहीं अब नवगछिया में भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हो गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना कटिहार-बरौनी रेलखंड अंतर्गत थाना बिहपुर और खरीक रेलवे स्टेशन के बीच हुई है. वंदे भारत ट्रेन पटना से नवगछिया के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी जा रही थी, तभी बिहपुर स्टेशन से आगे बोगी संख्या E-1 पर पथराव हुआ. जिसमें बोगी का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में JDU ने ढहा दिया RJD का 'बेलागंज किला', देखें ताजा सियासी समीकरण
वहीं पथराव की घटना पर यात्रियों ने इसकी सूचना टिकट निरीक्षक को दी. उन्होंने बिहपुर रेल पुलिस को इसकी जानकारी दी. बिहपुर आरपीएफ में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया. बताते चले कि ट्रेन को स्कॉर्ट कर रहे जवान और टीटी ने उस बोगी में आकर यात्रियों को समझाया और उस बोगी में रहने की अपील की. मिली जानकारी के अनुसार, इस रेलखंड पर कई दफा इस तरह की घटनाएं सामने आई है. ऐसे में असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए रेल प्रशासन ने सख्त कदम उठाने की बात कही है.
बताते चले कि इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव होने की खबरें सामने आ चुकी हैं. खासकर बिहार क्षेत्र से ऐसे मामले अधिक आए हैं. मीडिया खबरों के मुताबिक, पिछले साल 11 दिसंबर को गया में ही ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेसवे पर पत्थर फेंके गए. इस दौरान इंजन से सटे दूसरे कोच की 4 खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए थे. गनीमत थी कि सीट के सामने बैठे किसी यात्री को चोटें नहीं आई थी.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!