trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02652185
Home >>BH Bhojpur

NIA Raid: मस्जिद के बगल में सद्दाम का मकान, जाली नोट और आतंकी कनेक्शन, सुबह-सुबह पहुंच गई NIA

Bihar News: भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर में छापेमारी की गई है जबकि आरा में सहार थाना क्षेत्र और चौरी थाना क्षेत्र में दबिश डाली गई है. दिल्ली से आए अधिकारियों ने छापेमारी कार्यवाही को अंजाम दिया.

Advertisement
NIA छापेमारी
NIA छापेमारी
K Raj Mishra|Updated: Feb 19, 2025, 01:04 PM IST
Share

Bihar NIA Raid: बिहार में बुधवार (19 फरवरी) की सुबह-सुबह NIA की छापेमारी से हड़कंप मच गया. NIA ने भागलपुर और भोजपुर जिले में कई जगहों पर एक साथ छापा मारा. जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर में छापेमारी की गयी है जबकि आरा में सहार थाना क्षेत्र और चौरी थाना क्षेत्र में दबिश डाली गई है. तीनों जगह सुबह-सुबह एकसाथ छापा मारा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से आए अधिकारियों ने छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई जाली नोट और आतंकी कनेक्शन को लेकर हुई.

बता दें कि कोरन डिहरी टोला निवासी अख्तर हुसैन के बेटे मो. वारिस को करीब 5 महीने पहले मोतिहारी से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने का संदेह है. भागलपुर में भी NIA ने एक आरोपी के घर छापा मारा, जहां से जाली नोट और विस्फोटकों से जुड़ी जानकारी मिली. छापेमारी करने आई NIA टीम में इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल थे. स्थानीय पुलिस ने भी NIA की टीम का सहयोग किया.

ये भी पढ़ें- क्या हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए परमिशन की जरूरत है? जमुई हिंसा पर सियासत शुरू

दिल्ली और पटना से आई NIA की टीम ने इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित मोहम्मद सद्दाम के घर की तलाशी ली. उस समय घर पर सद्दाम के पिता मुहम्मद मसिउज्जमा और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. इसके अलावा एनआइए ने आरा में भी दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. आरा में सहार थाना क्षेत्र के कोरन डिहरी टोला और चौरी थाना के छतरपुरा में जाली नोट के कारोबार करने के मामले में एन‌आईए के टीम द्वारा छापेमारी की गई.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}