CM Nitish Pragati Yatra: Bhojpur: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के मौजूदा चरण में आज भोजपुर पहुंचे हैं. यहां मुख्यमंत्री जगदीशपुर और आरा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला को कुल 406.56 करोड़ लागत की 307 योजनाओं की सौगात दी. इन 307 योजनाओं में 165.84 करोड़ रुपए लागत की कुल 145 ऐसी योजनाएं हैं, जिसका उद्घाटन कल होगा. जबकि 240.72 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होने वाली 162 जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने आज किया है. सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदीशपुर अनुमंडल के काकीला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी सहित कई अन्य मंत्री भी शामिल रहें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले काकीला गांव में बने हाईटेक पॉलिटेक्निक कॉलेज का जायजा लिया और हाइटेक लैब का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें: कार से आए VIP चोर! ATM मशीन ले जाने की थी प्लानिंग, लेकिन हो गए फेल, जानें स्टोरी
इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने कई अन्य जगहों का भी जायजा लिया है. इसके बाद मुख्यमंत्री जगदीशपुर अनुमंडल के ही हरिगांव पहुंचे, जहां उन्होंने सर शिव सागर रामगुलाम उच्च विद्यालय के हाईटेक रूप का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने अमृत सरोवर सहित जीविका दीदियों से मुलाकात भी किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरीगांव से आरा के जीरो माइल पहुंचे, जहां उन्होंने कई योजनाओं का सौगात भोजपुर जिले को दिया है.
योजनाओं के सौगात के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा से समाहरनालय में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के साथ एक समीक्षा बैठक भी की और कई दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान कई विभाग के सचिव सहित प्रबंध निदेशक भी मौजूद रहे. इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग भोजपुर जिले के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, एसपी भोजपुर मिस्टर राज ने किया है.
ये भी पढ़ें: प्रशासन की लापरवाही का खौफनाक मंजर! हाइवा का कहर, बाइक सवार महिला समेत 2 की मौत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ भी उम्र पड़ी थी, जिसका अभिवादन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद किया. इस प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री गंगानदी के तट पर बसे शाहपुर प्रखंड अंतर्गत जवइनिया गांव के बाढ़ से कटाव पीड़ित पांच भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा दिया है. सभी पांच परिवार के महिलाओं गीता देवी, सोनी देवी, अहिल्या देवी, दुखनी देवी और रेखा देवी को सभा स्थल पर आने का आमंत्रण मिला था.
इनपुट - मनीष कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!