अररिया:अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के आवास पर एक अवैध हथियार लेकर पहुंच गया. जिसके बाद आवा पर हड़कंप मच गया. सांसद के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा और पुलिस को इस बारे में सूचना दी. जिसके बाद सांसद के आवास पर ASP रामपुकार सिंह पहुंचे और संदिग्ध को हिरासत में लेकर फिलहाल पूछताछ की जा रही है. हिरासत मे लिए गए व्यक्ति का नाम अब्दुल्ला है जो बनगामा का रहने वाला है.
वहीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है. उसे देखते हुए पहले ही सुरक्षा कर्मियों को यह निर्देश दे दिया गया था कि सभी लोगों की जांच करें. जांच के क्रम में ही सुरक्षा गार्ड ने पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है.
सासंद ने बताया कि आज वह जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. इसी बीच छत के रास्ते एक व्यक्ति वहां आ गया. जिसे मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा. सुरक्षाकर्मियों ने जब उस व्यक्ति की जांच की गयी तो उसके कमर से पिस्टल बरामद किया गया है. सांसद ने बताय कि आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है.
इनपुट- रवि कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!