trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02776421
Home >>Bhojpuri Cinema

'80 किलो से ज्यादा हैं भोजपुरी भोजपुरी एक्ट्रेसेस का वजन, मिलता है केवल 50 हजार फीस'

Bhojpuri Latest News: किशन कुमार ने काजल राघवानी पर तंज करते हुए कहा कि तुमको डिफेंडर वाला गाड़ी में बैठने देगा. तुम उस लायक हो, पहले बनों. क्योंकि तुम इतनी मोटी हो, डिफेंडर में बैठ पाओगी. उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी में ज्यादातर एक्ट्रेस का वजन 80 किलो से ऊपर है.

Advertisement
भोजपुरी की बड़ी खबरें (Photo-AI)
भोजपुरी की बड़ी खबरें (Photo-AI)
Shailendra |Updated: May 28, 2025, 12:12 PM IST
Share

Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेसेस को लेकर दीवानगी उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोलती है. इस इंडस्ट्री की एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं होती है. खूबसूरती के मामले में अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. हालांकि, भोजपुरी सिनेमा जगत में काम करने वाली एक्ट्रेस के वजन के बारे में हमेशा बात होती रहती हैं. चर्चा होती है कि यहां कि एक्ट्रेसेस का वजन बहुत ज्यादा होता है और फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों की अपेक्षा. अब इसी पर एक भोजपुरी एक्टर ने बहुत बड़ी बात कही हैं. साथ दावा भी बहुत बड़ा किया है. चलिए जानते हैं सबकुछ.

दरअसल, यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते वक्त खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच विवाद पर भोजपुरी एक्टर किशन कुमार ने बयान दिया. इस दौरान उन्होंने सभी भोजपुरी एक्ट्रेसेस को उनके वजन के लिए घेर लिया. साथ ही एक्ट्रेस के फीस पर भी बहुत बड़ा और धमाकेदार दावा किया.

भोजपुरी एक्टर किशन कुमार ने काजल राघवानी पर तंज करते हुए कहा था कि तुमको डिफेंडर वाला गाड़ी में बैठने देगा. तुम उस लायक हो, पहले बनों. क्योंकि तुम इतनी मोटी हो, डिफेंडर में बैठ पाओगी. उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी में ज्यादातर एक्ट्रेस का वजन 80 किलो से ऊपर है. एक्टर किशन कुमार ने आगे कहा कि भोजपुरी हीरोइनों को एक फिल्म के लिए केवल पच्चास हजार मिलते हैं.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: काजल राघवानी को खेसारी लाल यादव ने क्यों छोड़ा, हो गया खुलासा!

बता दें कि एक वक्त में रानी चटर्जी का वजन पहले 80 किलो था, लेकिन अब 65 किलो है. वहीं, एक समय पर मोनालिसा का वजन 70 किलो हो गया था. मगर, बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अब बताया जा रहा है कि उनका वजन 63 किलो रह गया है. वैसे ही काजल राघवानी का वजन भी बढ़ा हुआ नजर आता है. हालांकि, वह कितने किलो कि हैं इसकी जानकारी नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल आम्रपाली दुबे का भी है. निधि झा और अंजना सिंह भी हल्दी हो चुकी हैं. किसी का वजन कितना होता ये उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन एक्टर किशन कुमार ने भोजपुरी एक्ट्रेसेस के वजन को लेकर बड़ा दावा किया है.

यह भी पढ़ें:'कभी सोचा नहीं था कि...' जब अक्षरा सिंह को मिला BJANA USA अवॉर्ड, तो बोलीं ये बात

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}