trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02752300
Home >>Bhojpuri Cinema

भारत-पाक तनाव पर अक्षरा सिंह ने दिया भारतीय सेना को पूरा समर्थन, दिया भावुक संदेश

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय सेना को समर्थन देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि हालात सामान्य होने तक वह कोई गाना रिलीज नहीं करेंगी. साथ ही सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर देश के जवानों के लिए प्रार्थना की.

Advertisement
अक्षरा सिंह ने सेना को किया सलाम
अक्षरा सिंह ने सेना को किया सलाम
Saurabh Jha|Updated: May 10, 2025, 07:41 PM IST
Share

भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे देश के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने घोषणा की है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक उनका कोई भी गाना रिलीज नहीं किया जाएगा. यह घोषणा उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए की है.

अक्षरा सिंह ने एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब तक सब ठीक नहीं हो जाता, कोई पोस्ट, कोई गाना रिलीज नहीं होगा." उन्होंने तस्वीर में आगे लिखा, "इस कठिन समय में मैं, अक्षरा सिंह, देश के साथ खड़ी हूं. हे ईश्वर, हमारे देश भारत को आशीर्वाद और प्रगति के साथ शांति और समृद्धि प्रदान करें. देश के जवानों की रक्षा करें, हमारे लोगों को सुरक्षित रखें और देशवासियों को एकता और प्रेम में रहने की सद्बुद्धि प्रदान करें."

हाल ही में भारत-पाक तनाव पर एक वायरल वीडियो को लेकर अक्षरा सिंह ने नाराजगी जताई. वीडियो में एक लड़की रोते हुए कहती है, "मेरे पास तो जंग पर जाने के लिए नए कपड़े भी नहीं हैं." इस पर अक्षरा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "शुक्र मनाओ कि तुम्हारा कोई भाई, पिता या जानने वाला डिफेंस में नहीं है. शायद इसीलिए तुम उस पीड़ा को नहीं समझ पा रही हो, जो उन वीरों या उनके परिवारों पर गुजर रही होगी. मेरा विचार है कि मनोरंजन का साधन कुछ और बनाना चाहिए. इस मुद्दे को बक्श दो. शर्म आ रही है और घृणा हो रही है कि लोगों की सोच कैसी हो गई है. लोग मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं."

अक्षरा सिंह के अलावा, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य कलाकार भी भारतीय सेना के समर्थन में आगे आए हैं. अभिनेत्री मोनालिसा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "धन्यवाद भारतीय सेना, हम अपने सभी जवानों के लिए प्रार्थना करते हैं, क्योंकि उनकी वजह से ही हम सुरक्षित हैं. भारत अपने हीरो के साथ खड़ा है."

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "सोफिया कुरैशी के पिता ने कहा- देश पहले है और हमें गर्व है. हमारे बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम." वहीं, रानी चटर्जी ने लिखा, "जब पूरा देश गहरी नींद में था, तब भारतीय शहरों को बचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को हमारा धन्यवाद. आप ही कारण हैं कि हम स्वतंत्र रूप से सांस लेते हैं. धन्यवाद... जय हिंद." भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘हमनी के सेना के हिम्मत के सामने कोई भी दुश्मन ना टिक पाई! जय हिंद, जय जवान.’’

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- बिहार की ये शेरनी पाकिस्तान पर पड़ेगी भारी, वायुसेना की महिला शक्ति पर होगा गर्व

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}