trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02735099
Home >>Bhojpuri Cinema

'मुझे बनारसी साड़ी बहुत पसंद है, क्या आप भी पसंद करते हैं?' अक्षरा सिंह ने बताया, लगन में महिलाएं कैसे हों तैयार

Akshara Singh Latest News: भोजपुरी सुपर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. कभी अपने फैशनेबल लुक्स की वजह से तो कभी राजनीति में आने की चर्चाओं की वजह से. अभी वह बनारसी साड़ी को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं.

Advertisement
'मुझे बनारसी साड़ी बहुत पसंद है, क्या आप भी पसंद करते हैं?' अक्षरा सिंह ने बताया, लगन में महिलाएं कैसे हों तैयार
'मुझे बनारसी साड़ी बहुत पसंद है, क्या आप भी पसंद करते हैं?' अक्षरा सिंह ने बताया, लगन में महिलाएं कैसे हों तैयार
Sunil MIshra|Updated: Apr 29, 2025, 12:46 PM IST
Share

मुंबई: भोजपुरी सुपर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को बनारसी साड़ी बहुत पसंद है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (Akshara Singh Instagram Post) करके अक्षरा सिंह ने यह जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने फैंस से भी पूछा है कि क्या आपको भी बनारसी साड़ी पसंद है? इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि लगन (शादी) में पूर्वांचल की महिलाओं को कैसे तैयार होना चाहिए. 

READ ALSO: 'जीरो से सुपर हीरो बनने की प्ररेणा', खेसारी लाल यादव के जीवन पर लिखी गई किताब

इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह ने लिखा, “लगन में पूर्वांचल की महिलाएं ऐसी दिखनी चाहिए, वैसे मुझे बनारसी साड़ी बहुत पसंद है, आपको भी पसंद है?” शेयर किए गए रील में अक्षरा अपने इसी साल रिलीज हुए गाने 'सड़िया बनारसिया' पर लिप-सिंक करती दिख रही हैं. रील में वह बनारसी सिल्क, जरी से बने लहंगे पहनी नजर आईं. 

'सड़िया बनारसिया' गाने को अक्षरा सिंह और अभिनेता अंशुमान सिंह पर फिल्माया गया है, जिसे अक्षरा सिंह ने ही आवाज दी है और लिरिक्स छोटू यादव ने तैयार किया है. संगीत धनंजय सिंह कान्हा का है. महेश वेंकट के निर्देशन में तैयार गाने को विशाल गुप्ता ने कोरियोग्राफ किया है.

बात साड़ी की हो रही है तो बता दें कि अक्षरा के पास साड़ियों का बेहद ही खूबसूरत कलेक्शन है. उनके वार्डरोब में बनारसी, कांजीवरम, लखनऊ चिकन, जरीदार के साथ ही डिजाइनर साड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है. 

बता दें, 'तोहरा के मेहरी झक्कास चाही' गाने को आवाज भी अक्षरा ने दी है. गाने में अक्षरा के साथ रवि पंडित हैं, दोनों की केमिस्ट्री को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 'तोहरा के मेहरी झक्कास चाही' गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है.

READ ALSO: Dimple Singh: पीली साड़ी में डिंपल सिंह ने इंटरनेट पर लगाई आग, बोलीं- चुप रहना जरूरी है...

अक्षरा सिंह सफल अभिनेत्री के साथ ही बेहतरीन गायिका भी हैं. 'सत्यमेव जयते' से डेब्यू करने वाली अक्षरा फिल्म इंडस्ट्री को 'सत्या', 'सरकार राज', 'मां तुझे सलाम', 'धड़कन', 'तबादला', 'सत्य', 'प्रेम विवाह', 'साथिया', 'दिलेर', 'तबादला', 'सौगंध गंगा मैया के' जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं. साथ ही अक्षरा 'बिग बॉस ओटीटी' समेत 'सर्विस वाली बहू', 'पोरस', 'काला टीका' जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं.

-आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}