Bhojpuri Song Khola Ye Rajaji Blouse Ke Batam: भोजपुरी सिनेमा जगत की लोकप्रिय अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.फैन्स भी खूब इनकी तस्वीरों और वीडियोज को देखते हैं. खैर, अक्षरा सिंह का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर गर्दा उड़ा कर रख दिया है. इस म्यूजिक वीडियो (Khola Ye Rajaji Blouse Ke Batam) ने करीब 9 साल बाद भी लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इस गाने के बारे में सभी को मालूम होगा, जिसके नहीं पता उनको यहां हम बता देंगे.
दरअसल, अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'खोला ए राजाजी बलाउज के बटम' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह बेहद बोल्ड और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह गाना (Khola Ye Rajaji Blouse Ke Batam) भोजपुरी फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' का हिस्सा है.
'खोला ए राजाजी बलाउज के बटम' गाने को भोजपुरी गायिका इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं, इसके बोल और संगीत निर्देशन विनय बिहारी ने किया है, जिन्होंने इसे एक यादगार धुन दी है. फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' का निर्देशन सुशील कुमार उपाध्याय ने किया है, जबकि इसके निर्माता संजय यादव, हर्ष तिवारी और अभिषेक तिवारी हैं.
यह भी पढ़ें: बरसात में जाड़ का जुगाड़ मांग रहीं आम्रपाली दुबे! निरहुआ संग बना दिया रिकॉर्ड
भोजपुरी फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' में अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, संजय यादव, बेलू, काजल राघवानी, कुणाल सिंह, सुशील सिंह और स्मृति सिन्हा जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं. 'खोला ए राजाजी बलाउज के बटम' गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 नवंबर, 2015 को अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:अक्षरा सिंह ने लगाया था किलर ठुमका, तब मच गया था बवाल!जानिए 17 मार्च 2023 का कनेक्शन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!