मुंबई: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. अक्षरा सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट (Akshara Singh Instagram Post) के माध्यम से अपनी भावनाओं को जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को भावनाओं के तौर पर टूट जाने के बाद हिम्मत से जीने के लिए प्रेरित किया है. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
READ ALSO: 'चार ननद की एक भौजाई' इस रक्षाबंधन आपके टीवी पर ई भोजपुरी फिल्म आई!
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रेडिशनल लुक में तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह दुपट्टा फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने आत्मविश्वास के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. हालांकि, इस बार उनकी पोस्ट की सबसे खास बात रही उसका कैप्शन! कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कठोर होना आसान है इस दुनिया में, पर हर बार टूटने के बाद भी कोमल दिल के साथ जीना, वह हिम्मत है."
उनके इस पोस्ट पर फैंस की तेजी से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई फॉलोअर्स तो उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो कई उनके लिखे कैप्शन को दिल से महसूस करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा, "आपकी आंखों में छुपा दर्द साफ झलकता है, लेकिन जिस हिम्मत से आप मुस्कुरा रही हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है."
वहीं दूसरे फैन ने कमेंट में लिखा, "आप जैसी औरतें समाज के लिए मिसाल हैं, जो टूटकर भी दूसरों के लिए दुआएं करती हैं." कुछ फैंस ने उन्हें 'रियल क्वीन' बताया और लिखा, 'आप सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक फाइटर हो, आप रियल क्वीन हो.'
कुछ लोगों ने उनके कैप्शन को खुद की जिंदगी से जोड़ा और कमेंट्स में कहा, 'आपने जैसे हमारे दिल की बात कह दी.'
READ ALSO: बरसात में जाड़ का जुगाड़ मांग रहीं आम्रपाली दुबे! निरहुआ संग बना दिया रिकॉर्ड
बता दें कि अक्षरा सिंह अपने निजी जिंदगी को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं. उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ चुका है. एक समय था जब दोनों का रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन वक्त के साथ यह रिश्ता कड़वाहट में बदल गया. अलगाव के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिससे उनके व्यक्तिगत जीवन में काफी उथल-पुथल मची.
-आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!