trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02332791
Home >>Bhojpuri Cinema

Anand Mohan: 'जहाज वाला पुल के ठेकादारी', आनंद मोहन ने क्या की खूब तैयारी!

Anand Mohan Comedy: आनंद मोहन ने बिहार में लगातार पुल गिरने पर तंज वाला वीडियो बनाया है. यह वीडियो कॉमेडी के तौर पर है. इस वीडियो की शुरुआत में आनंद मोहन फोन पर किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह कहते हैं कि माल तोहरे की हाS से आई, बालू-गिट्टी. गिट्टी पाकुड़ की तरफ से आई.

Advertisement
आनंद मोहन की कॉमेडी
आनंद मोहन की कॉमेडी
Shailendra |Updated: Jul 12, 2024, 03:10 PM IST
Share

Anand Mohan Comedy: साउथ सिनेमा में ब्रह्मानन्दम और भोजपुरी में आनंद मोहन के बिना फिल्म अधूरी मानी जाती है. अगर हंसी का डोज लेना है तो इन दोनों का फिल्मों में होना बहुत जरुरी है. आनंद मोहन को तो भोजपुरी सिनेमा जगत का ब्रह्मानन्दम भी कहा जाता है. आनंद मोहन को कॉमेडी किंग कहा जाता है. हालांकि, इन दिनों वह फिल्मों में कम दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कमेडी वीडियो खूब बना रहे हैं.

आनंद मोहन ने बिहार में लगातार पुल गिरने पर तंज वाला वीडियो बनाया है. यह वीडियो कॉमेडी के तौर पर है. इस वीडियो की शुरुआत में आनंद मोहन फोन पर किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह कहते हैं कि माल तोहरे की हाS से आई, बालू-गिट्टी. गिट्टी पाकुड़ की तरफ से आई. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीआईबी बिजेंद्र आते हैं और चाय पिलाते हैं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो जाती है.

इस बातचीत में आनंद मोहन बिजेंद्र से कहते हैं कि 'जहाज वाला पुल के ठेकादारी' लिया हैं. इसके लिए माल के लिए ऑर्डर दे रहे थे. इस पर बीआईबी कहते हैं कि ठेकेदारी कब से शुरू किया. वह कहते हैं कि पहले हम पुल गाड़ी के लिए बनते थे, उसके बाद रेलगाड़ी के लिए पुल बनाया. अब जहाज वाला पुल बना रहा हूं.

भोजपुरी कॉमेडियन आनंद मोहन कहते हैं कि सरकार कहती है कि इससे बढ़िया ठेकेदार कोई नहीं है. इसी को जहाज वाला पुल बना है. इस पुल पर जहाज चलेंगे. खैर, यह तो कॉमेडी वीडियो है और आप लोग इस वीडियो को देखकर आनंद लीजिए, क्योंकि हंसना सेहत के लिए लाभदायक होता है.

Read More
{}{}